17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटियों की तालीम से ही आयेगी तरक्की : मंत्री

पटना सिटी : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि बेटियों की तालीम से समाज में तरक्की व खुशहाली आयेगी. बच्चों को पढ़ाई दरम्यान जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसी क्षेत्र में जाने की सलाह दें, यह बात मंगलवार को सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शन सह व्यंजन मेला के उद्घाटन में उन्होंने […]

पटना सिटी : समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने कहा कि बेटियों की तालीम से समाज में तरक्की व खुशहाली आयेगी. बच्चों को पढ़ाई दरम्यान जिस क्षेत्र में रुचि हो, उसी क्षेत्र में जाने की सलाह दें, यह बात मंगलवार को सुदर्शन सेंट्रल स्कूल में आयोजित विज्ञान प्रदर्शन सह व्यंजन मेला के उद्घाटन में उन्होंने कही.
मंत्री ने अभिभावकों से बच्चों के विकास में सहयोग की अपील की. साथ ही सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कराये जा रहे कार्य को रखा. इससे पहले मंत्री, शताब्दी गुरुपर्व कमेटी के चेयरमैन गुरेंद्रपाल सिंह, अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष मो सलीम, डॉ शाह अद्वैत कृष्णा, पार्षद मुमताज जहां, समाजसेवी मो जावेद, दीपक कुमार व प्राचार्य एमके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जला कर इसकी शुरुआत की.
अतिथियों ने छात्रों की ओर से प्रस्तुत मॉडल को भी देखा और नन्हेे वैज्ञानिकों के सोच को सराहा. बाल वैज्ञानिकों ने तीन तख्त के साथ-साथ लाल किला, सेवन वेंडर्स, चारमीनार, कुतुबमीनार व नासा प्रोजेक्ट समेत अन्य मॉडल प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ कुमार अरुणोदय के संदेश पढ़े गये. बच्चों में अमन, नीतीश, सृष्टि, ईशु, विनीत, आकाश, यश, शशि, शादाब हर्ष, शिवम, अमित, अनुराग, आशुतोष, खुशी, आनंद, आर्यन, सिद्धार्थ, ऐश्वर्या, प्रज्ञा, फरहान आदि प्रदर्शनी सराहनीय थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें