13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम ने देखा इ-नाम पर कृषि विभाग का प्रेजेंटेशन

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष सोमवार को इलेक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग इ-नाम मॉडल कृषि उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया. कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने इस संबंध में इ-नाम के विभिन्न बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक बताया गया. इस दौरान कृषि विपणन पद्धति […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष सोमवार को इलेक्ट्रानिक नेशनल एग्रीकल्चर मार्केटिंग इ-नाम मॉडल कृषि उपज विपणन (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 2016 के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया गया.
कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने इस संबंध में इ-नाम के विभिन्न बिन्दुओं पर मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक बताया गया. इस दौरान कृषि विपणन पद्धति विकास, वर्तमान कृषि विपणन स्थिति, कृषि विपणन नियमन में कृषि विभाग की पहल, इ-नाम की विशेषता एवं आवश्यकताओं के संबंध विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा इस संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. प्रेजेंटेंशन के दौरान कृषि मंत्री रामविचार राय, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अतीश चंद्रा, मुख्यमंत्री के सचिव मनीष कुमार वर्मा सहित कृषि विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
भाई की तबीयत जानने आइजीआइसी पहुंचे नीतीश कुमार
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बड़े भाई सतीश कुमार की तबीयत जानने मंगलवार देर रात आइजीआइसी पहुंचें. उन्होंने पहले अपने भाई से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.
इसके बाद इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी मुलाकात की. संस्थान के निदेशक डॉ. एसएस चटर्जी ने बताया कि सतीश कुमार को पहले से पेसमेकर लगा हुआ है, जिसकी बैटरी कमजोर हो गयी थी. डॉक्टरों की एक्सपर्ट टीम ने उसे बदल दिया है. उन्होंने आगे बताया कि उनका स्वास्थ्य अब स्थिर है और उन्हें मंगलवार को रिलीव कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें