13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चेक नहीं मिलने पर प्रखंड कार्यालय पर प्रदर्शन

दानापुर : दियारे के मानस पंचायत के लोगों ने बाढ़ राहत का चेक नहीं मिलने पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि मानस पंचायत में 19 वार्डों में से मात्र पांच वार्डों के बाढ़ पीड़ितों के बीच ही चेक का वितरण किया गया […]

दानापुर : दियारे के मानस पंचायत के लोगों ने बाढ़ राहत का चेक नहीं मिलने पर सोमवार को प्रखंड कार्यालय में सीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि मानस पंचायत में 19 वार्डों में से मात्र पांच वार्डों के बाढ़ पीड़ितों के बीच ही चेक का वितरण किया गया और बाकी 12 वार्डों के बाढ़ पीड़ितों के बीच आज तक बाढ़ राहत का चेक नहीं दिया गया.
प्रदर्शन कर रहे पंचायत के उपमुखिया सुपन राय, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद राम, मोहन लाल दास, राज शेखर सिंह आदि ने बताया कि सीओ ने चेक देने के लिए बुलाया था. लेकिन प्रखंड कार्यालय में आने के बाद सीओ और अंचल निरीक्षक गायब थे. उन्होंने बताया कि इसको लेकर बीडीओ सुशील कुमार से बाढ़ राहत चेक के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत का चेक सीओ वितरण कर रहे है.
लोगों ने बताया कि पंचायत के वार्ड 2,3,5,6,7,12,13,14,15,16,18 व 19 के बाढ़ पीड़ितों को आज तक चेक नहीं दिया गया है. सीओ राम प्रवेश राम ने बताया कि आपदा विभाग से बाढ़-पीड़ितों के लिए राशि नहीं आया है. इससे चेक वितरण में विलंब हो रहा है. उन्होंने बताया कि राशि आने के बाद तुरंत बाढ़-पीड़ितों के बीच वितरण कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें