13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांधी सेतु जाम, ट्रक जब्त खलासी हिरासत में

पटना सिटी: बेलगाम ट्रक की रफ्तार ने मंगलवार की दोपहर कार्यपालक दंडाधिकारी की जान ले ली . घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल ,धनुकी मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के पास हुई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार है, जबकि खलासी को हिरासत में ले लिया गया है. इधर, दुर्घटना के […]

पटना सिटी: बेलगाम ट्रक की रफ्तार ने मंगलवार की दोपहर कार्यपालक दंडाधिकारी की जान ले ली . घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के जीरो माइल ,धनुकी मोड़ पुलिस चेक पोस्ट के पास हुई. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. चालक फरार है, जबकि खलासी को हिरासत में ले लिया गया है. इधर, दुर्घटना के बाद एक घंटे तक गांधी सेतु पर जाम की स्थिति बन गयी थी.

लौट रहे थे घर : समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी में पदस्थापित कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र ठाकुर (55 वर्ष), जो मूल रूप से दरभंगा के निवासी थे, गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलकापुरी कॉलोनी स्थित घर से बाइक संख्या बीआर01बीसी/8592 लौट रहे थी. इसी दरम्यान ट्रक संख्या बीआर 0 1 जी /5562 , जो गोरौल में बालू गिरा कर पटना की ओर आ रहा था ने धनुकी मोड़ के पास उन्हें रौंद डाला. हादसे में घटनास्थल पर ही राजेंद्र ठाकुर की मौत हो गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची अगमकुआं पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. दुर्घटना के बाद जुटे आसपास के लोगों की मदद से खलासी शत्रुघ्न पासवान को हिरासत में लिया गया, पर चालक राजेंद्र राय फरार हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

गांधी सेतु जाम : इधर, घटना के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों का परिचालन बाधित हो गया. हादसे की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर क्रेन की मदद से साइड कराया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है.

राघोपुर में देना था योगदान : घटना की खबर मिलते ही पत्नी रीता ठाकुर, पुत्री रुचि कुमारी, राजेश्वरी व पुत्र दिनेश्वर समेत परिवार के अन्य सदस्य नालंदा मेडिकल कॉलेज पहुंचे. परिजनों ने बताया कि कार्यपालक दंडाधिकारी पद से उनका तबादला राघोपुर प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी के पद पर हुआ था. जहां उनको योगदान देना था. इसी सिलसिले में वे चार्ज देकर बाइक से पटना घर लौट रहे थे, पर होना कुछ और था.

पुलिस ने लौटाये 60 हजार : ट्रक की चपेट में आकर मरे कार्यपालक दंडाधिकारी राजेंद्र ठाकुर के पास स्थित बैग में 60 हजार रुपये भी था. दुर्घटना के बाद रुपये से भरा बैग भी था, जिसे पुलिस ने दुर्घटनास्थल से बरामद किया. पुलिस ने बताया कि बैग में 60 हजार रुपये थे.

परिजनों को पहुंचाया : नालंदा मेडिकल कॉलेज की जानकारी नहीं रहने के कारण अस्पताल में भटक रहे परिजनों को बिजली विभाग में काम करनेवाले अमित कुमार ने अस्पताल पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें