14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ की आठ एटीएम से ही निकले 500 के नोट

पटना: शहर की एटीएम में 100 व 500 रुपये के नोटों की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 70 प्रतिशत एटीएम खुली थी. लेकिन, अधिकांश एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये के ही नोट निकल रहे हैं. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग छोटे नोटों की तलाश […]

पटना: शहर की एटीएम में 100 व 500 रुपये के नोटों की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 70 प्रतिशत एटीएम खुली थी. लेकिन, अधिकांश एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये के ही नोट निकल रहे हैं. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग छोटे नोटों की तलाश में इधर-से-उधर भटक रहे थे. एटीएम एजीएम परिचालन आनंद विक्रम की मानें, तो छोटे नोटों की आपूर्ति नहीं होने से एटीएम में 2000 रुपये के नोट ही डाले जा रहे हैं.

नतीजन लोगों की परेशानी हो रही है. इन दिनों 100 व 500 के नोट रिजर्व बैंक से नहीं मिल पा रहे हैं. शनिवार को एसबीआइ की 322 एटीएम में से केवल आठ में ही 500 के नोट डाले गये. ये नोट गांधी मैदान स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा स्थित एटीएम में डाले गये थे. लेकिन, लोगों की भीड़ के आगे वह भी नोट कम पड़ गये. शाम चार बजे के बाद एटीएम से 500 के नोट निकलने बंद हो गये. जैसे ही कैश खत्म होने की बात लोगों ने सुनी लाइन से हट गये. लोगों ने कहा कि 500 के नोट की वजह से घंटों लाइन में लगे थे. जबकि, शहर की अधिकांश एटीएम से 2000 के नोट ही मिल रहे हैं.

बोरिंग रोड स्थित आइडीबीआइ की एटीएम से सौ के नोट निकल रहे थे. इससे लोगों की भीड़ उस एटीएम में दिखी. बाकी आइसीआइसीआइ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और देना बैंक की एटीएम से दो हजार के नोट ही निकल रहे थे. यह स्थिति बोरिंग रोड से लेकर फ्रेजर रोड सहित पूरे शहर की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें