पटना: शहर की एटीएम में 100 व 500 रुपये के नोटों की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 70 प्रतिशत एटीएम खुली थी. लेकिन, अधिकांश एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये के ही नोट निकल रहे हैं. इससे आम लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. लोग छोटे नोटों की तलाश में इधर-से-उधर भटक रहे थे. एटीएम एजीएम परिचालन आनंद विक्रम की मानें, तो छोटे नोटों की आपूर्ति नहीं होने से एटीएम में 2000 रुपये के नोट ही डाले जा रहे हैं.
बोरिंग रोड स्थित आइडीबीआइ की एटीएम से सौ के नोट निकल रहे थे. इससे लोगों की भीड़ उस एटीएम में दिखी. बाकी आइसीआइसीआइ, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और देना बैंक की एटीएम से दो हजार के नोट ही निकल रहे थे. यह स्थिति बोरिंग रोड से लेकर फ्रेजर रोड सहित पूरे शहर की थी.