Advertisement
हज यात्रा : मार्च के पहले सप्ताह में होगी लॉटरी
पटना : केंद्रीय हज कमेटी द्वारा आज हज 2017 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी. केंद्रीय हज कमेटी के साथ ही राज्य हज कमेटियों की ओर से इसके कार्यक्रम की घोषणा होगी. इसके मुताबिक हज यात्री अपनी मुकद्दस यात्रा को लेकर प्लानिंग कर सकेंगे. इसके अनुसार राज्य हज कमेटियां 2 से 24 जनवरी तक […]
पटना : केंद्रीय हज कमेटी द्वारा आज हज 2017 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी जायेगी. केंद्रीय हज कमेटी के साथ ही राज्य हज कमेटियों की ओर से इसके कार्यक्रम की घोषणा होगी. इसके मुताबिक हज यात्री अपनी मुकद्दस यात्रा को लेकर प्लानिंग कर सकेंगे. इसके अनुसार राज्य हज कमेटियां 2 से 24 जनवरी तक हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन लेंगी और हज के लिए लॉटरी एक मार्च से आठ मार्च, 2017 के बीच होगी.
इसके पहले जनवरी में ही भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्विपक्षीय वार्ता के लिए सऊदी अरब जायेगा. फरवरी में केंद्रीय हज कमेटी का प्रतिनिधि मंडल मदीना की यात्रा करेगा. यह दल मदीना में हाजियों के आवास-भोजन के संबंध में चर्चा करेगा. पटना जिला के हज के इच्छुक व्यक्तियों के लिए बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से ही आवेदन मिलेगा. इसके साथ ही पासपोर्ट बनने की भी सुविधा मिलेगी. इसके लिए फार्म ऑनलाइन जमा करने का काम शुरू हो चुका है.
आप यहां कार्यालय अवधि में बिना किसी शुल्क के पासपोर्ट का आवेदन ऑनलाइन कराकर पासपोर्ट कार्यालय में रिपोर्टिंग की तिथि ले सकते हैं. जिन लोगों का हाथ से लिखा हुआ पुराना पासपोर्ट है या पासपोर्ट नवीकरण की आवश्यकता है, वे अपना नया पासपोर्ट बनवाने का कार्य जल्द-से-जल्द आरंभ कर दें. इस संबंध में किसी भी असुविधा के लिए बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से संपर्क करें. हज के इच्छुक बहुत से लोग समय से पासपोर्ट उपलब्ध नहीं होने के कारण हज का फाॅर्म नहीं भर पाते हैं, जिसके कारण पवित्र हज यात्रा से वंचित रह जाते हैं. बिहार राज्य हज समिति के कार्यालय से संबंधित सभी जिलों के पदाधिकारियों को कहा गया है कि वे अपने-अपने जिले में हज के लिए पासपोर्ट बनवाने में सहयोग करें.
घोषणा : 15 दिसंबर
बिल्डिंग सेलेक्शन की टीम का दौरा : जनवरी तक
भारत सरकार के डेलिगेशन की सउदी में मीटिंग : जनवरी, 2017
मदीना में रिहाइश को तय करना : फरवरी 2017 तक
हज के लिए लॉटरी : एक मार्च से 8 मार्च, 2017
ट्रेनर्स की ट्रेनिंग : 21 मार्च से 23 मार्च, 2017
हज कांफ्रेंस: मार्च, 2017
चयनित श्रद्धालुओं से ली जायेगी हज राशि : 22 मार्च, 2017 तक
पासपोर्ट और पे स्लीप जमा करने की तिथि : 14 अप्रैल, 2017
बैंक का सेलेक्शन : अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक
वेटिंग लिस्ट की रिलीज : 21 अप्रैल, 2017 तक
प्रोविजनली सेलेक्टेड श्रद्धालुओं के कागजात जमा कराने की अंतिम तिथि : रिलीज डेट के एक सप्ताह तक
हज के वीजा के लिए प्रारंभ तिथि : 9 जून, 2017.
कनकनी से अभी राहत नहीं
विलंब से पहुंचनेवाली ट्रेनें
ट्रेन का नाम विलंब
मगध एक्सप्रेस 7 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 13 घंटे
राजधानी एक्सप्रेस 16 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 16 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 14 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 14 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 22 घंटे
नॉर्थ-इस्ट एक्सप्रेस 6 घंटे
हिमगिरी एक्सप्रेस 26 घंटे
अमृतसर-हावड़ा एक्स 18 घंटे
रिशिड्यूल की गयीं ट्रेनें
ट्रेन का नाम रिशिड्यूल टाइम
संघमित्रा एक्स सुबह 7:30 बजे
मगध एक्स रात्रि 11:00 बजे
दानापुर-उधना एक्स रात्रि 7:30 बजे
सुविधा एक्स दोपहर 2:55 बजे
पटना-हाटिया एक्स दोपहर 1:15 बजे
पटना-कोटा एक्स रात्रि 8:30 बजे
श्रमजीवी एक्स दोपहर 2:40 बजे
विक्रमशिला एक्स रात्रि 8:50 बजे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement