Advertisement
अब थोड़ी राहत, एटीएम से निकलने लगे 500 के नोट
पटना : एटीएम से 500 के नोट मिलने से राजधानीवासियों को थोड़ी राहत मिली. बुधवार को सरकारी और निजी बैंकों की एटीएम से लोगों को 2000 के नोट के साथ-साथ कई जगहों पर 500 व 100 के नोट भी मिले. सबसे अधिक 500 के नोट स्टेट बैंक की एटीएम से लोगों को मिले. मंगलवार को […]
पटना : एटीएम से 500 के नोट मिलने से राजधानीवासियों को थोड़ी राहत मिली. बुधवार को सरकारी और निजी बैंकों की एटीएम से लोगों को 2000 के नोट के साथ-साथ कई जगहों पर 500 व 100 के नोट भी मिले. सबसे अधिक 500 के नोट स्टेट बैंक की एटीएम से लोगों को मिले. मंगलवार को स्टेट बैंक ने दावा किया था कि पटना जिले के 170 एटीएम से लोगों को 500 के नोट मिलेंगे. इसके बाद प्रभात खबर ने इस दावे की पड़ताल की. तसवीर यह रही कि राजधानी स्थित स्टेट बैंक की 60 फीसदी से अधिक एटीएम से 500 के नोट निकले. बैंक से मिली जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक की नयी व्यवस्था के कारण नोट देर से मिले, जिस कारण 500 के नोट एटीएम में डालने में देरी हुई. लेकिन, देर शाम तक 170 एटीएम में 500 के नोट डाल दिये गये थे.
लोगों का कहना था कि धीरे-धीरे व्यवस्था में सुधार हो रहा है. अन्य
बैंकों को भी प्रयास करना चाहिए कि एटीएम के जरिये 100 और 500 रुपये के नोट मिले, ताकि लोगों को खरीद-बिक्री में परेशानी न हो. इधर, बैंकों का कहना है कि आरबीआइ से जो नोट मिल रहे हैं उसे एटीएम में डाले जा रहे हैं. वैसे 500 रुपये के नोट की उपलब्धता कम है.
दोपहर 12 बजे : बोरिंग रोड चौराहा के आसपास 15 एटीएम में से 11 एटीएम खुली थी. लेकिन, केवल कोटक महिंद्रा की एटीएम से ही 100 और 2000 के नोट मिल रहे थे. स्टेट बैंक की एटीएम के आगे परची लगी थी कि दो हजार के नोट ही हैं.
दोपहर 1 बजे : कोतवाली थाने के समीप स्टेट बैंक की एटीएम से 500 व 2000 रुपये के नोट मिल रहे थे.दोपहर 1.30 बजे : मौर्यालोक परिसर की तीन एटीएम में से दो काम कर रही थी. लेकिन, दोनों एटीएम से केवल दो हजार के ही नोट निकल रहे थे. डाकबंगला चौराहा के पास चार एटीएम में से तीन खुली थी, लेकिन दो से ही लोगों को पैसे मिल रहे थे.
दोपहर दो बजे : गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर आठ एटीएम से 100, 500 और दो हजार के नोट मिल रहे थे. मौर्या होटल परिसर में भारतीय महिला बैंक की एटीएम से दो हजार के नोट भी लोगों को मिल रहे थे. जबकि, आइडीबीआइ बैंक की एटीएम से 100 व दो हजार के नोट निकल रहे थे.
दोपहर 2.15 बजे : फ्रेजर रोड चौराहा पर तीन एटीएम में से दो खुली थी, लेकिन यहां भी केवल दो हजार के ही नोट निकल रह रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement