13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्रों को नहीं लगाना होगा चक्कर

िबहार बोर्ड. वेबसाइट पर अपडेट होंगी सूचनाएं, समय पर निबटारा पटना : अब जल्द ही बिहार बोर्ड की अपनी वेबसाइट होगी. जहां बोर्ड से संबंधित जानकारी बच्चे ले सकेंगे. वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो जनवरी से काम करने लगेगा. इस सिस्टम के जरिये छात्र बोर्ड या स्कूल […]

िबहार बोर्ड. वेबसाइट पर अपडेट होंगी सूचनाएं, समय पर निबटारा
पटना : अब जल्द ही बिहार बोर्ड की अपनी वेबसाइट होगी. जहां बोर्ड से संबंधित जानकारी बच्चे ले सकेंगे. वेबसाइट के जरिये ऑनलाइन ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम तैयार किया जा रहा है, जो जनवरी से काम करने लगेगा. इस सिस्टम के जरिये छात्र बोर्ड या स्कूल से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकेंगे. छात्रों को अब बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा. वे सिस्टम के जरिये बोर्ड से जुड़ीं शिकायतें दर्ज करा सकेंगे.
रिड्रेसल सिस्टम पर जाने पर शिकायतों के प्रकार का विकल्प आयेगा. उस पर क्लिक करने पर जिस तरह की शिकायत करनी है, उस पेज पर जाकर अपनी समस्याएं और शिकायतें दर्ज करा सकते हैं. इसके जरिये प्रमाणपत्र या स्कूल से संबंधित शिकायतें दर्ज करा सकेंगे. यूजर लॉगिन करने पर शिकायतकर्ता को एक आइडी मिलेगी. उसी आइडी के आधार पर वह शिकायतों के आलोक में की गयी कार्रवाई जान सकेंगे. बोर्ड की ओर से प्रत्येक शिकायत पर समय सीमा भी निर्धारित होगी, जिसके तहत काम किया जायेगा. बोर्ड की ओर से इसके लिए अलग से पदाधिकारियों का मॉनीटरिंग सेल बनाया जायेगा.जहां वेबसाइट संबंधी शिकायतों पर काम होगा.
ऑनलाइन डायरेक्टी की भी िमलेगी सुविधा
वर्ष 1986 से 2016 तक के विद्यार्थियों के प्रमाणपत्र भी ऑनलाइन किये जायेंगे. इसके लिए बोर्ड की ओर से तीन महीने का समय निर्धारित किया गया है. प्रमाणपत्रों को डाउनलोड व उनका वेरीफिकेशन किया जायेगा. इसके लिए उन्हें बोर्ड कार्यालय नहीं आना पड़ेगा. साथ ही ऑनलाइन माध्यमिक शिक्षक डायरेक्टरी की सुविधा भी मिलेगी, ताकि वेबसाइट के जरिये बिहार के स्कूलों तक कोई भी सूचना आसानी से पहुंचायी जा सके.
नये वर्ष से मिलने लगेगी सुविधा
छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए बोर्ड की ओर से ऑनलाइन ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम की सुविधा से जोड़ा जायेगा. यह व्यवस्था नये वर्ष से मिल सकेगी. इसके जरिये किसी भी विद्यार्थी को अब प्रमाणपत्रों में गड़बड़ी होने पर बोर्ड का चक्कर नहीं लगाना होगा. वह सिस्टम के जरिये अपनी समस्याओं को सुलझा सकेंगे.
आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार बोर्ड
पटना : शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार से हो गयी. जिले के सभी नियोजन इकाईयों से माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति के लिए औपबंधिक सूची की स्वीकृति ली जा रही है.
बुधवार 14 दिसंबर को नियोजन इकाईयों की मेधा सूची का प्रकाशन एनआइसी की वेबसाइट पर कर दिया जायेगा. इसके बाद प्रकाशित मेधा सूची पर 15 से 29 दिसंबर तक आपत्ति दर्ज की जायेगी. दो जनवरी को फाइनल मेधा सूची का प्रकाशन किया जायेगा और तीन से सात जनवरी तक मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थियों को साइट पर सूचना देकर काउंसेलिंग के लिए बुलाया जायेगा.
सिस्टम में किया गया है बदलाव : इस बार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया में काउंसेलिंग के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों को बुलाया जायेगा. जिनका नाम मेधा सूची में रहे. काउंसेलिंग की प्रक्रिया पांच दिनों तक चलेगी. इसके जरिये बुलाये गये अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों का मिलान किया जायेगा.
इसके बाद चयनित अभ्यर्थियों को एक फरवरी को नियुक्ति पत्र बांटा जायेगा. ऐसे में अब शिक्षक नियोजन के लिए अभ्यर्थियों को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है. वह एनअाइसी की वेबसाइट पर दी गयी सूचना के आधार पर काउंसेलिंग के लिए आ सकते हैं.
कुल 1,825 रिक्तियां : पटना जिले में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में कुल 1,825 रिक्तियों पर नियुक्ति की जानी है. इनमें माध्यमिक के लिए 970 और उच्च माध्यमिक में कुल 855 रिक्तियां है. कुल 12 नियोजन इकाईयों में नियोजन किया जाना है. इनमें छह नगर पर्षद, चार नगर पंचायत और एक जिला पर्षद व एक नगर-निगम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें