11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब भी एटीएम नहीं दे रही साथ

भारतीय स्टेट बैंक की कुल 322 में से 270 एटीएम खुली रहीं ज्यादातर एटीएम से निकल रहे थे दो हजार रुपये के नोट पटना : शहर के अधिकतर एटीएम दोपहर होते खाली हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रविवार को भी ज्यादातर एटीएम से दो हजार के नोट ही लोगों […]

भारतीय स्टेट बैंक की कुल 322 में से 270 एटीएम खुली रहीं
ज्यादातर एटीएम से निकल रहे थे दो हजार रुपये के नोट
पटना : शहर के अधिकतर एटीएम दोपहर होते खाली हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. रविवार को भी ज्यादातर एटीएम से दो हजार के नोट ही लोगों को मिले. 500 रुपये के नोट पाने के लिए लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर लगाते रहे. स्टेट बैंक सहित कई बैंकों की एटीएम में नोट नहीं डाले गये.
इससे कई एटीएम शाम में खाली हो गयी. स्टेट बैंक के एजीएम, एटीएम परिचालन, आनंद विक्रम ने बताया कि आज किसी एटीएम में पैसे नहीं डाले गये. लेकिन बैंक ने पहले से ही सभी एटीएम को पूरी भर दी थी, ताकि दो दिन बैंक बंद होने के दौरान लोगों को परेशानी नहीं हो. जैसी उम्मीद की जा रही था कि लोगों को परेशानी होगी वैसा कहीं नहीं देखने को मिली. उन्होंने बताया कि सोमवार को अधिक से अधिक एटीएम में सौ व पांच सौ रुपये डाले जायेंगे. शहर की 60 फीसदी से अधिक एटीएम खुली थी.
लेकिन किसी एटीएम के बाहर लोगाें की लंबी लाइन नहीं देखी गयी. लगभग सभी इलाके में आठ से चार-पांच एटीएम बंद रही. जो खुली थी, उसमें से भी आधे से कम में 100 व 500 रुपये के नोट निकल रहे थे. पटना जिले में स्टेट बैंक की कुल एटीएम 322 में से 270 एटीएम खुली रही. वहीं, बैंक ऑफ इंडिया के उप अंचल प्रबंधक अमरेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन की बंदी को देखते हुए लगभग सभी एटीएम फुल कर दी गयी थी. अब पैसे की कोई कमी नहीं है. लेकिन, 500 के नोट की उपलब्धता कम है, इसलिए कम ही एटीएम में 500 के नोट डाले गये हैं. बुद्ध मार्ग में लगी चार एटीएम में से एक ही खुली थी. लेकिन दो लोग ही लाइन में खड़े दिखे.
डाकबंगला चौराहा के पास लगी चार एटीएम में से एक ही खुली थी. दो में कैश नहीं होने से लोग निराश लौट रहे थे. फ्रेजर रोड में लगी चार में से तीन एटीएम खुली थी, जहां दो हजार के नोट ही निकल रहे थे.
गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर लगी एटीएम में आठ-दस लोग लाइन में लगे दिखे. यहां भी दो हजार के नोट नहीं निकल रहे थे. मीठापुर बस स्टैंड रोड में मात्र तीन एटीएम ही खुली हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें