13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में नाराज रेल यात्रियों का हंगामा

मोकामा में दो मिनट का स्टॉपेज, एक घंटे तक रुकी रही राज्यरानी एक्सप्रेस मोकामा : पटना से सहरसा जानेवाली राज्यरानी एक्सप्रेस मोकामा में शुक्रवार को काफी देर तक रुकी रही. राज्यरानी एक्सप्रेस के मोकामा में एक घंटे से अधिक समय तक रुक जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को […]

मोकामा में दो मिनट का स्टॉपेज, एक घंटे तक रुकी रही राज्यरानी एक्सप्रेस
मोकामा : पटना से सहरसा जानेवाली राज्यरानी एक्सप्रेस मोकामा में शुक्रवार को काफी देर तक रुकी रही. राज्यरानी एक्सप्रेस के मोकामा में एक घंटे से अधिक समय तक रुक जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्रियों को कोई सटीक जानकारी भी नहीं दी जा रही थी, जिस कारण यात्रियों ने हंगामा भी किया. बताया जाता है कि पटना से चल कर राज्यरानी एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन पहुंची.
मोकामा में 2 मिनट का ठहराव ट्रेन का है, लेकिन काफी देर तक ट्रेन नहीं खुली, तो यात्री परेशान हो गये. प्लेटफाॅर्म पर उतर कर यात्री ट्रेन के खुलने के बारे में जानकारी लेने के लिए स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में भी गये, लेकिन उन्हें वास्तविक समय नहीं बताया जा रहा था. एक घंटे से अधिक समय तक राज्यरानी एक्सप्रेस मोकामा स्टेशन पर ही खड़ी रही, जिस कारण नाराज यात्रियों ने हंगामा किया.हालांकि, रेलकर्मियों ने नाराज यात्रियों को शांत किया. ट्रेन को खोलने की घोषणा के बाद यात्री शांत हुए.
बाढ़ स्टेशन पर गंदगी से रेलयात्री हैं परेशान : बाढ़ रेलवे स्टेशन पर पटरियों पर पसरी गंदगी के कारण यात्री परेशान हैं. ट्रैक पर मल-मूत्र पसरा रहता है़ इस कारण प्लेटफॉर्म पर खड़े यात्रियों को परेशानी होती है़ इसके अलावा स्टेशन परिसर के टिकट काउंटर, पार्किंग एरिया में भी सफाई नहीं होती है़ प्लेटफॉर्म पर भी गंदगी यत्र-तत्र बिखरी रहती है़ यात्री खाना खाकर व पानी की बोतलें छोड़ देते हैं़ इनके अलावा अवारा कुत्ते भी घूमते रहते हैं
इससे लोग व बच्चे सहमे रहते हैं शुक्रवार को पटरियों पर पसरी गंदगी पर लोगों ने शिकायत की. वहीं, स्टेशन प्रबंधन का कहना था कि सफाई का काम कराया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें