मंगलवार को भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की कहीं-कहीं लंबी लाइनें लगीं रहीं, तो कहीं एक-दो ही लोग एटीएम के बाहर दिखे. अधिकतर एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये के नोट ही निकल रहे थे. लोग 100 और 500 रुपये के नोट का इंतजार कर रहे हैं. 500 के नोट को लेकर हर दिन बैंक के अधिकारी दावा करते है कि एक-दो दिनों में 500 के नोट आ जायेंगे.
Advertisement
नोटबंदी : अब भी दूर नहीं हुई राजधानीवासियों की परेशानी, एटीएम से निकल रहे 2000 के नोट
पटना : 500 व 1000 के नोट बंद होने के 27वें दिन बाद भी एटीएम की स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. एटीएम से छोटे नोट नहीं मिल पा रहे हैं. बड़े नोट मिलने के कारण आम लोगों को खुदरा को लेकर काफी परेशानी हो रही है. बैंकों में भी छोटे नोट नहीं है कि […]
पटना : 500 व 1000 के नोट बंद होने के 27वें दिन बाद भी एटीएम की स्थिति सामान्य नहीं हो पायी है. एटीएम से छोटे नोट नहीं मिल पा रहे हैं. बड़े नोट मिलने के कारण आम लोगों को खुदरा को लेकर काफी परेशानी हो रही है. बैंकों में भी छोटे नोट नहीं है कि बैंक एटीएम में डाले.
मंगलवार को भी एटीएम से पैसे निकालने के लिए ग्राहकों की कहीं-कहीं लंबी लाइनें लगीं रहीं, तो कहीं एक-दो ही लोग एटीएम के बाहर दिखे. अधिकतर एटीएम से सिर्फ दो हजार रुपये के नोट ही निकल रहे थे. लोग 100 और 500 रुपये के नोट का इंतजार कर रहे हैं. 500 के नोट को लेकर हर दिन बैंक के अधिकारी दावा करते है कि एक-दो दिनों में 500 के नोट आ जायेंगे.
बैंकों में दिखी पेंशनर्स की भीड़
बैंकों में अधिक भीड़ दिखी. इस भीड़ में सबसे अधिक संख्या पेंशनधारकों की थी. सचिवालय स्थित स्टेट बैंक में सौ से अधिक लोग लाइन में लगे थे. इनमें से कुछ लोग पैसा जमा करने आये थे. लेकिन, सबसे अधिक लंबी लाइन पेंशन लेनेवालों की थी. इलाहाबाद बैंक की मुख्य शाखा में भी लोगों की भीड़ देखी गयी. यहां भी पेंशन निकालने वाले अधिक थे. गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा और वैयक्तिक बैंकिंग शाखा में भी लोगों की लंबी लाइन देखी गयी.
दोपहर 12.30 बजे : न्यू सचिवालय स्थित एटीएम के बाहर छह लोग पैसे निकालने के लिए लाइन में लगे थे. यहां केवल दो हजार रुपये के ही नोट निकल रहे थे. लोगों कहना था, भाई जो मिल रहा है. उसमें ही संतोष करना होगा.
दोपहर 12.45 बजे : सचिवालय स्थित स्टेट बैंक शाखा की एटीएम के बाहर 25 लोगों की लंबी कतार लगी थी. इसमें अधिकतर लोग सचिवालय कर्मी थे, जो अपने-अपने बॉस से छुट्टी लेकर एटीएम से पैसा निकालने आये थे. कर्मचारियों का कहना था कि अभी तो कम भीड़ है. भीड़ देखनी है, तो चार बजे के बाद आइये. वहीं, विधानसभा परिसर में लगी एटीएम बंद थी.
दोपहर 1 बजे : शहीद स्मारक के पास दो एटीएम के अंदर और बाहर एक-दो ही लोग दिखे. पीएनबी की एटीएम से 2000 रुपये के ही नोट निकल रहे थे. वहीं दूसरी ओर, लोगों ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम से 2000 और 100 रुपये के नोट निकल रहे हैं.
दोपहर दो बजे : गांधी मैदान स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से लगी आठ एटीएम में से दो में सौ के नोट निकल रहे थे. इस कारण दाेनों एटीएम के बाहर 10-12 लोग लाइन में खड़े थे. शेष एटीएम से केवल 2000 रुपये के नोट निकल रहे थे. यहां दो-तीन लोग लाइन में देखे गये. वहीं, इनटच शाखा में लगी एटीएम से भी 2000 रुपये के नोट ही निकल रहे थे.
दोपहर 2.30 बजे : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी चार एटीएम में से स्टेट बैंक की दो एटीएम खुली थी, जहां चार-पांच लोग पैसा निकालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. यहां भी लोगों को 2000 रुपये का ही नोट मिल रहा था. जबकि, पंजाब नेशनल बैंक की दोनों एटीएम काम नहीं कर रही थी. टाटा वार्ड के पास लगी पीएनबी एटीएम के बाहर बोर्ड टंगा था, पैसा खत्म. परसाें से आये राधे यादव ने बताया कि पैसे तो निकल गया, अब देखते है, दवा दुकानदार, दवा देता है या नहीं.
दोपहर 3 बजे : पटना जंकशन परिसर में लगी चार एटीएम में से दो खुली थी. स्टेट बैंक के एटीएम के आगे बीस लोगों की लंबी लाइन लगी थी. यहां भी दो हजार रुपये के ही नोट निकल रहे थे. इंडियन आेवरसिज बैंक की एटीएम में दो लोग ही पैसा निकालने के लिए आये थे. जबकि, देना बैंक और यूनियन बैंक का आधा शटर गिरा था. बैंक अधिकारियों का कहना है कि 100 तथा 500 रुपये की कमी है. इस कारण एटीएम में 100 और 500 रुपये के नोट कम डाले जा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर हम 100 रुपये का नोट एटीएम में डालते हैं, तो सौ लोग ही पैसा निकाल पायेंगे. वहीं, दूसरी ओर 2000 रुपये के नोट डालते हैं, तो 250 से अधिक लोग एक एटीएम से पैसा निकालते हैं. इतना ही नहीं लोग 100 और 500 रुपये के नोट निकालने के चक्कर में 1900 रुपये निकालते हैं. रिजर्व बैंक सूत्रों का कहना है कि 100 और 500 रुपये की उपलब्धता कुछ कम है. इस कारण चेस्ट को छोटे नोट कम मिल पा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement