Advertisement
सेंट्रल लाइब्रेरी बंद होने से नाराज छात्रों का प्रदर्शन
पटना : पटना विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी के दो साल से बंद रहने से नाराज छात्रों का धैर्य शुक्रवार को टूट गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की ओर से छात्रों ने लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने की मांग को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए लाइब्रेरी के सुरक्षा गार्ड ने गेट […]
पटना : पटना विवि के सेंट्रल लाइब्रेरी के दो साल से बंद रहने से नाराज छात्रों का धैर्य शुक्रवार को टूट गया. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआइएसएफ) की ओर से छात्रों ने लाइब्रेरी को 24 घंटे खोले जाने की मांग को लेकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए लाइब्रेरी के सुरक्षा गार्ड ने गेट को बंद कर दिया.
जिससे, छात्र और आक्रोशित हो गये और गेट पर लगे जंजीर को तोड़ कर लाइब्रेरी के अंदर घुस गये. लाइब्रेरी में मौजूद निदेशक प्रो एसआर पद्दमदेव से बात हुई और नेताओं ने 15 दिनों के अंदर लाइब्रेरी नहीं खोले जाने पर जबरन घुसने का एलान किया. एआइएसएफ के नेताओं ने कहा कि पटना विवि की परीक्षा शुरू हो चुकी है. नेट व अन्य कई प्रतियोगी परीक्षाएं होनेवाली हैं. लाइब्रेरी यदि शीघ्र नहीं खुली, तो छात्रों का धैर्य कभी भी टूट जायेगा. इतना ही नहीं पटना विवि के आसपास निजी लाइब्रेरी के खुलने व 2 घंटे के लिए 500 रुपये लिये जाने की जाने का आरोप लगाते हुए छात्र नेताओं ने विवि प्रशासन व लाइब्रेरी के निदेशक की निजी लाइब्रेरी संचालकों के बीच सांठ-गांठ की बात कहीं.
इधर, प्रो पद्मदेव ने कहा कि ठेकेदार सही तरीके से काम नहीं कर रहे है. कभी दो मजदूर, तो कभी पांच मजदूर काम करते हैं, फिर साइंस कॉलेज या अन्य जगह पर चल रहे काम करने चले जाते हैं. इस कारण भी समस्या हो रही है. प्रदर्शन में एआइएसएफ के राज्य सचिव सुशील कुमार, जिला सचिव उमा राज, पटना विवि अध्यक्ष राकेश प्रसाद, राजीव रंजन, आनंद कुमार, अनूप कुमार, दीपक कुमार, छोटे लाल, पवन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement