Advertisement
चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब बहायी,भट्ठियां ध्वस्त
मनेर में तीसरे दिन भी शराब के कारोबार के खिलाफ जारी रही पुलिस की कार्रवाई तहखाने में संचालित की जा रही थीं भट्ठियां मनेर : बुधवार को पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर तीसरे दिन मनेर पुलिस की टीम ने प्रखंड की रामपुर तौफिर पंचायत स्थित हुलासी टोला में बड़े पैमाने पर निर्माण हो […]
मनेर में तीसरे दिन भी शराब के कारोबार के खिलाफ जारी रही पुलिस की कार्रवाई
तहखाने में संचालित की जा रही थीं भट्ठियां
मनेर : बुधवार को पुलिस कप्तान मनु महाराज के निर्देश पर तीसरे दिन मनेर पुलिस की टीम ने प्रखंड की रामपुर तौफिर पंचायत स्थित हुलासी टोला में बड़े पैमाने पर निर्माण हो रहे शराब निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया. पुलिस के हुलासी टोला पहुंचते ही शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. इस गांव में पुलिस को छापेमारी के दौरान बड़ी सफलता हासिल हुई. गठित टीम में शामिल थानाध्यक्ष राजीव रंजन, इंस्पेक्टर आनंद कुमार, सब इंस्पेक्टर बृजेश कुमार मिश्रा व एएसआइ शैलेश कुमार समेत जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे.
छापेमारी के दौरान तहखाने में चल रही शराब की चार बड़ी भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. तहखाने में कारोबारी गैस सिलिंडर से शराब बना रहे थे. पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब चार हजार लीटर अर्धनिर्मित शराब खेतों में बहा दिया. छापेमारी टीम को देख कर शराब माफिया व उसके घर की महिलाएं भाग खड़ी हुईं. पुलिस ने इन लोगों को खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन विफल साबित हुई. हुलासी टोला के लोग दूर से ही छापेमारी को देखते रहे.हालांकि, पुलिस ने निर्मित करीब ढाई सौ लीटर शराब, ड्राम, दो गैस चूल्हे, बरतन व शराब बनाने के उपकरण को बरामद किया. शराब कारोबारियोें को पुलिस ने चिह्नित करते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद किया है. पुिलस आरोिपतों की िगरफ्तारी के िलए छापेमारी कर रही है.
लगातार छापेमारी जारी रहेगी : थानाध्यक्ष
नये थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि शराब व माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गयी है. मनेर में शराब का कारोबार नहीं होने दिया जायेगा. लगातार छापेमारी जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement