12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश ने लालू की मौजूदगी में राजद विधायकों को संबोधित किया

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद और कांग्रेस के रुख से इतर विमुद्रीकरण का समर्थन किये जाने से उत्पन्न राजनीतिक विवाद के बीच नीतीश ने राजद संसदीय बैठक मेंमंगलवारको देर शाम भाग लेते हुए 500 और 1000 नोट पर रोक लगाए जाने को लेकर अपने बयान के बारे में चर्चा की. राजद नेत्री राबड़ी […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजद और कांग्रेस के रुख से इतर विमुद्रीकरण का समर्थन किये जाने से उत्पन्न राजनीतिक विवाद के बीच नीतीश ने राजद संसदीय बैठक मेंमंगलवारको देर शाम भाग लेते हुए 500 और 1000 नोट पर रोक लगाए जाने को लेकर अपने बयान के बारे में चर्चा की. राजद नेत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित राजद संसदीय बोर्ड की बैठक में भाग लेने मुख्यमंत्री के पहुंचने के समय पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद अपने पुत्र और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मौजूद थे.

नीतीश ने अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही

राजद के कुछ विधायकों ने अपना नाम खुलासा नहीं किए जाने की शर्त पर बताया कि मुख्यमंत्री ने 500 और 1000 नोट पर रोक लगाए जाने को लेकर अपने बयान के बारे में सफाई दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैद्धांतिक तौर पर विमुद्रीकरण का समर्थन करते हैं, पर वे इसके क्रियान्वयन के लिए उचित प्रबंध नहीं किए जाने की भी निंदा की है. नीतीश ने नोटबंदी का समर्थन किए जाने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात और प्रधानमंत्री से फोन पर बातचीत होने से संबंधित मीडिया रिपोर्ट को भी खारिज किया.

नोटबंदी सैद्धांतिक समर्थन

उन्होंने राजद विधायकों से अपील की वे नोटबंदी को लेकर अपने सैद्धांतिक समर्थन को लेकर कुछ मीडिया संगठनों के बेबुनियाद खबरों से प्रभावित न हों.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें