Advertisement
राजधानी दो, तो विक्रमशिला पांच घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची
कोहरे का असर . मुगलसराय से आने में लग रहे दो से तीन घंटे अतिरिक्त पटना : दो दिनों से छाये कोहरे का असर दानापुर मंडल में चलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. इसकी वजह से ट्रेनों को मुगलसराय से पटना जंकशन आने में दो से तीन घंटे अतिरिक्त समय लग रहे हैं. […]
कोहरे का असर . मुगलसराय से आने में लग रहे दो से तीन घंटे अतिरिक्त
पटना : दो दिनों से छाये कोहरे का असर दानापुर मंडल में चलने वाली ट्रेनों पर भी पड़ रहा है. इसकी वजह से ट्रेनों को मुगलसराय से पटना जंकशन आने में दो से तीन घंटे अतिरिक्त समय लग रहे हैं.
दिल्ली से पटना आनेवाली राजधानी एक्सप्रेस दो घंटे, तो आनंद विहार से पटना होते हुए भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस पांच घंटे विलंब से पटना जंकशन पहुंची. दिल्ली से पटना आनेवाली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस का मुगलसराय स्टेशन पर रात्रि 3:30 बजे निर्धारित समय है, लेकिन 25 मिनट पहले पहुंची. पटना जंकशन पहुंचने का समय सुबह 6:55 बजे है, जो 1:50 घंटा विलंब से 8:45 बजे पहुंची. राजधानी एक्सप्रेस का मुगलसराय में रात्रि 2:05 बजे समय है, लेकिन 42 मिनट लेट 2:47 बजे पहुंची. जंकशन पर सुबह 5:20 बजे पहुंचने का निर्धारित समय है, जो दो घंटे विलंब से 7:20 बजे पहुंची.
श्रमजीवी एक्सप्रेस का सुबह 7:05 बजे और मगध एक्सप्रेस का 11:20 बजे जंकशन पहुंचने का निर्धारित समय है. दोनों ट्रेन जंकशन पांच-पांच घंटे विलंब से जंकशन पहुंची. बेंगलुरु से पटना आनेवाली संघमित्रा एक्सप्रेस का मुगलसराय में सुबह 5:10 बजे समय है, जो 22 मिनट विलंब से 5:32 बजे पहुंची. लेकिन, पाटलिपुत्र जंकशन 9:20 बजे के बदले 1:40 घंटा विलंब से 11:00 बजे पहुंची. मुंबई-पटना लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का पाटलिपुत्र जंकशन पर पहुंचने का समय सुबह 4:00 बजे है, लेकिन 3:50 घंटे विलंब से 7:50 बजे पहुंची. पटना से दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस का जंकशन पर 10:30 बजे निर्धारित समय है, जो 1:30 विलंब से 12:00 बजे और मगध एक्सप्रेस का निर्धारित समय शाम 6:10 बजे है, जो 3:20 घंटे विलंब से 9:30 बजे से रवाना हुई.
पटना : कोहरे ने हवाई उड़ानों को बुरी तरह प्रभावित किया है. मंगलवार को दिल्ली से उड़ान भरने वाली सात विमानें पटना ढाई घंटे तक लेट पहुंची. तड़के दिल्ली से उड़ान भरने वाली गो एयर की विमान (जी8-135) सुबह 7.55 बजे के बजाये 10.37 बजे पटना पहुंची. दिल्ली से यह सुबह 8.02 बजे टेकऑफ की.
इसे अपने निर्धारित समय से दिल्ली से सुबह 6.20 बजे उड़ान भरनी थी. इसके बाद एक के बाद एक सात विमान का लैंडिंग शेड्यूल बदलता चला गया. इंडिगो की छह विमानें अपने निर्धारित समय से सवा घंटे तक लेट पहुंची. वहीं, गो एयर की दो विमानें लेट पहुंचीं. पटना एयरपोर्ट के निदेशक आरएस लाहौरिया ने बताया कि सुबह की विजिबिलिटी 600 मीटर थी. जिस कारण विमान को लैंड नहीं कराया जा सकता था. इसलिए दिल्ली एयरपोर्ट से विमानों को लेट से टेकऑफ कराया गया. कोहरे के कारण शेड्यूल बिगड़ने के कारण कई विमान अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच पाये.
1200 मीटर होनी चाहिए विजिबिलिटी
किसी भी विमान के उड़ान भरने व लैंड करने के लिए कम से कम 1200 मीटर की विजिबिलिटी होनी चाहिए. सुबह 6 बजे पटना एयरपोर्ट की विजिबिलिटी 600 मीटर थी. एक से देढ़ घंटे बाद यह 1100 मीटर हुई. दो घंटे के बाद विजिबिलिटी में सुधार आया, जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट को सूचित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement