13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को बेहतर बीज नीति की आवश्यकता : सुधीर

पटना/फुलवारीशरीफ : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा है कि राज्य में एक स्वस्थ और समृद्ध बीज नीति की आवश्यकता है. वे मंगलवार को बामेती परिसर में राज्य को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए आयोजित कर्मशाला को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बीज उत्पादन के लिए किसानों को फसल चक्र […]

पटना/फुलवारीशरीफ : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार ने कहा है कि राज्य में एक स्वस्थ और समृद्ध बीज नीति की आवश्यकता है. वे मंगलवार को बामेती परिसर में राज्य को बीज उत्पादन में आत्मनिर्भर बनने के लिए आयोजित कर्मशाला को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बीज उत्पादन के लिए किसानों को फसल चक्र और आच्छादन का आंकड़ा उपलब्ध कराने की अावश्यकता पर बल दिया. श्री कुमार ने कहा कि बीज उत्पादन, बीज प्रसंस्करण और भंडारण व वितरण को बीज नीति में शामिल करना चाहिए. कर्मशाला में राज्य को 2025 तक बीज उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए विमर्श किया गया.
इसमें कृषि विभाग के अधिकारी, निजी व स्थानीय बीज उत्पादक कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल थे. कर्मशाला में कृषि विभाग के निदेशक हिमांशु कुमार राय, बीज निगम के एमडी और विभाग के विशेष सचिव रवींद्र नाथ राय, बिहार राज्य बीज प्रमाणन एजेंसी के निदेशक बैंकटेश नारायण सिंह, विपणन प्रमुख सुशील कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें