Advertisement
बैंक पीओ हत्याकांड : आरोपितों के घर की कुर्की-जब्ती का आदेश
पटना : 25 जुलाई को पत्रकार नगर थाना इलाके में बैंक पीओ चारूलता की हत्या मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश कोर्ट ने दिया है. इस केस के अनुसंधानकर्ता बालेश्वर पासवान ने पांचों आरोपितों अनिल कुमार, श्वेता, सूर्यप्रकाश, चंचला देवी व पुष्पा देवी के खिलाफ इस्तेहार का तामील कराने के बाद इसकी […]
पटना : 25 जुलाई को पत्रकार नगर थाना इलाके में बैंक पीओ चारूलता की हत्या मामले में पांच आरोपितों के खिलाफ कुर्की-जब्ती का आदेश कोर्ट ने दिया है. इस केस के अनुसंधानकर्ता बालेश्वर पासवान ने पांचों आरोपितों अनिल कुमार, श्वेता, सूर्यप्रकाश, चंचला देवी व पुष्पा देवी के खिलाफ इस्तेहार का तामील कराने के बाद इसकी जानकारी कोर्ट को दी थी.
विदित हो कि बैंक पीओ चारूलता की उसके पति अमित ने निर्मम तरीके से हत्या कर दी थी और शव को टुकड़ों में कर ठिकाना लगाने की फिराक में था. लेकिन, जब चारूलता के परिजनों ने उसका मोबाइल स्विच ऑफ पाया, तो खोजबीन करते घर पर पहुंच गये. इसके बाद पुलिस भी पहुंच गयी. पति अमित कुमार फरार हो गया़ लेकिन, पुलिस ने उसे कुछ ही दिनों में पटना एयरपोर्ट के समीप से गिरफ्तार कर लिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement