17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू और कांग्रेस का बोझ ढो रहे नीतीश कुमार : पासवान

पटना. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन करके राष्ट्र निर्माण की मुहिम में बड़ा सहयोग किया है. वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस का बोझ ढो रहे हैं. ऐसे समय में ही उन्हें तय कर लेना […]

पटना. लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि सीएम नीतीश कुमार ने नोटबंदी का समर्थन करके राष्ट्र निर्माण की मुहिम में बड़ा सहयोग किया है. वह राजद प्रमुख लालू प्रसाद और कांग्रेस का बोझ ढो रहे हैं. ऐसे समय में ही उन्हें तय कर लेना चाहिए कि वह किधर हैं. पासवान अपने कार्यालय में अपनी पार्टी का 17 वें स्थापना दिवस समारोह मना रहे थे. इस मौके पर पार्टी के सांसद रामचंद्र पासवान, प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारससमेत अन्य मौजूद थे.
पहले यह कार्यक्रम शहर के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाला था, लेकिन भारत बंद को देखते हुए इस कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया. इसके बाद यह कार्यक्रम बेहद सादे समारोह में तमाम प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के प्रदेश कार्यालय में ही मनाया गया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी पार्टी में नोटबंदी का विरोध करने वालों की पहचान करें. यही सही समय है, जब वह ऐसे लोगों और अपने असली विरोधियों की पहचान कर सकते हैं. हालांकि जदयू के एनडीए में वापस शामिल होने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि वह न तो इसकी भविष्यवाणी कर सकते हैं और न ही इस बात की उन्हें कोई जानकारी है. यह फैसला एनडीए के सभी घटक दल मिलकर करेंगे, खासकर भाजपा करेगी. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी जिन उदे्श्यों को लेकर एनडीए में शामिल हुई है.
वह अब साकार होने लगा है. आम लोगों और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है. कालाधन पर अंकुश लगने से गरीबों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. प्रधानमंत्री ने जिन योजनाओं को गरीबों के लिए बनाया है, वह सभी मूर्त रूप लेने लगा है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि लोजपा का विस्तार जल्द ही अन्य राज्यों में भी किया जायेगा. प्रदेश कमेटी का गठन जल्द ही होने जा रहा है. विभिन्न प्रकोष्ठ इकाईयों के गठन की प्रक्रिया भी तेजी से चल रही है. इसका विस्तार पूरे देश में करने की योजना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें