15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पटना डबल मर्डर का खुला राज, लड़की देखने के बाद एडवांस भी लिया था

पटना : जमाल रोड के कुमार कॉम्प्लेक्स में हुए डबल मर्डर के पीछे अभिषेक की शादी का ही प्रकरण था, यह लगभग तय हो गया है. पुलिस के अनुसंधान में पता चला है कि लड़की देखने के बाद शादी की तारीख पक्की हो गयी थी. अभिषेक के घरवालों ने एडवांस भी ले लिया था. लेकिन, […]

पटना : जमाल रोड के कुमार कॉम्प्लेक्स में हुए डबल मर्डर के पीछे अभिषेक की शादी का ही प्रकरण था, यह लगभग तय हो गया है. पुलिस के अनुसंधान में पता चला है कि लड़की देखने के बाद शादी की तारीख पक्की हो गयी थी. अभिषेक के घरवालों ने एडवांस भी ले लिया था. लेकिन, अभिषेक शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. उसकी शादी की तारीख 23 नवंबर, 2016 थी.लेकिन, जब बरात नहीं पहुंची और बेटी की डोली दरवाजे से नहीं निकली, तो डबल मर्डर की साजिश रची गयी. ठीक अगले दिन (24 नवंबर) अभिषेक और उसके भाई सागर की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. पुलिस का अनुंसधान अभी जारी है.
दो बेटों की हत्या के बाद मां-बाप ने साधी चुप्पी : सवाल तो 25 नवंबर को ही खड़े हुए थे जब दो बेटों की हत्या के बाद भी उनके मां-बाप पटना नहीं आये. पोस्टमार्टम हाउस में मृतक अभिषेक और सागर का छोटा भाई अमित आया था. उसके मामा और जीजा भी थे, लेकिन मां-बाप नहीं थे. इससे शक जाहिर था कि हत्या की वजह शायद घरवालों को मालूम है. इसी आधार पर पटना पुलिस की एक टीम आरा जिले के नारायणपुर पहुंची थी. लेकिन, अक्सर हत्या के बाद जिस प्रकार से पीड़ित परिवार का रुख होता है, वैसा नहीं था. पुलिस ने लंबी पूछताछ की, लेकिन मां-बाप ने चौबीस घंटे तक मुंह नहीं खोला. सोमवार को घरवालों ने यह कबूल किया कि अभिषेक की शादी की तारीख पक्की होने के बाद शादी टूटी. पुलिस पूरे मामले को सुझलाने के लिए आरा में पूछताछ कर रही है.
पटना पुलिस की एक टीम रोहतास के बंजारी में कैंप कर रही है. यह वहीं गांव है, जहां अभिषेक की शादी तय हुई थी. पुलिस ने लड़की के घरवालों से पूछताछ की और जिस लड़की से शादी तय हुई थी उससे भी. उसका मोबाइल नंबर भी चेक किया गया है. लड़की के घरवालों ने यह बताया है कि शादी तय थी और एडवांस भी दे दिया गया था. लेकिन, हत्या की बात अभी कबूल नहीं की है. पुलिस की पूछताछ जारी है.
पटना में पुलिस की दो टीमें कर रही हैं छापेमारी : पटना पुलिस डबल मर्डर को सुलझाने के लिए तेजी से छानबीन कर रही है. आरा और रोहतास में जहां पूछताछ हो रही है, वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ अपराधियों को चिह्नित किया गया है. उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है. पटना में पुलिस की दो टीमें छापेमारी कर रही हैं.
सीडीआर से मिले कुछ खास नंबर, पटना में कई लोगों से हुई पूछताछ : अभिषेक और सागर के मोबाइल नंबर का पुलिस ने सीडीआर पहले दिन ही निकाल लिया था. पुलिस ने उनमें से कुछ नंबर भी चिह्नित किये थे, जिन नंबरों पर कई बार बात हुई है उनसे पूछताछ की जा रही है. खास कर वह नंबर जिससे 23 नवंबर से लेकर 24 नवंबर के बीच बात हुई है.
क्या है मामला : आरा जिले के नारायणपुर के रहने वाले शिव चौधरी के दो बेटों अभिषेक और सागर की पटना के कुमार कॉम्प्लेक्स में 25 नवंबर की रात में कमरे से लाश मिली थी. दोनों की बेरहमी से हत्या की गयी थी. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel