13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तथ्यों को जानकर लगाएं आरोप : तेजस्वी

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा ने कैसे जमीन खरीदी पहले वे तथ्यों को जानेंगे. किसी पर आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जानकारी ले लेनी चाहिए. भाजपा जैसे नहीं है कि किसी मामले पर किसी पर आरोप लगा दें. अगर सारी चीजें नियम के अनुसार की गयी है, तो इसमें कोई दिक्कत […]

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा ने कैसे जमीन खरीदी पहले वे तथ्यों को जानेंगे. किसी पर आरोप लगाने से पहले तथ्यों की जानकारी ले लेनी चाहिए. भाजपा जैसे नहीं है कि किसी मामले पर किसी पर आरोप लगा दें. अगर सारी चीजें नियम के अनुसार की गयी है, तो इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी.
नोटबंदी की थी सूचना, तभी खरीदी जमीन : अशोक : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह शिक्षा व आइटी मंत्री डाॅ अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार ही नहीं भाजपा ने देश के कई जगहों पर जमीन खरीदी है. भाजपा और आरएसएस को पहले से नोटबंदी की सूचना थी. इसलिए पांच नवंबर से पहले जमीन खरीदी गयी. सवाल उठेगा कि तीन महीने में ही जमीन क्यों खरीदीा गयी?
जमीन खरीदने से भाजपा का चेहरा बेनकाब : नवल : जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा कि बिहार के कई जिलों में पार्टी ऑफिस के लिए करोड़ों की जमीन की खरीदारी से भाजपा का चेहरा बेनकाब हो गया है. भाजपा को बताना चाहिए कि इतनी भारी मात्रा में कैश में कालाधन कहां से आया, किसने दिया? नोटबंदी के ठीक पहले जमीन की रजिस्ट्री का सीधा मतलब है कि भाजपा को नोटबंदी की सूचना पहले से थी. यह देश की जनता से बड़ा विश्वासघात है. इससे यह साफ हो गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कालाधन पर प्रवचन केवल देश के गरीबों के लिए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें