17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिसंबर से बगैर आधार नंबर निगमकर्मियों को वेतन नहीं

नगर निगम के सफाईकर्मी से लेकर अधिकारी तक के सैलेरी अकाउंट आधार नंबर से जुड़ेंगे पटना. नगर निगम कर्मियों को वेतन भुगतान के लिए अब आधार नंबर रखने की अनिवार्यता होगी. 30 दिसंबर तक सभी कर्मियों का अपना आधार कार्ड बनवाना होगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी भी हालत में बगैर आधार […]

नगर निगम के सफाईकर्मी से लेकर अधिकारी तक के सैलेरी अकाउंट आधार नंबर से जुड़ेंगे
पटना. नगर निगम कर्मियों को वेतन भुगतान के लिए अब आधार नंबर रखने की अनिवार्यता होगी. 30 दिसंबर तक सभी कर्मियों का अपना आधार कार्ड बनवाना होगा. नगर आयुक्त अभिषेक सिंह ने बताया कि किसी भी हालत में बगैर आधार नंबर लिंक किये जनवरी से वेतन भुगतान नहीं किया जायेगा. यह नियम निगम मुख्यालय के कर्मियों से लेकर अंचल तक के कर्मी और अधिकारियों पर लागू किया जा रहा है. यह स्थायी और अस्थायी सफाई कर्मियों के लिए भी लागू रहेगा. उन्होंने कहा कि मौर्यालोक में पहले से आधार कार्ड बनवाने की सुविधा है, लेकिन अगर जरूरत पड़ी, तो निगम मुख्यालय में भी आधार कार्ड बनवाने के लिए शिविर लगाया जायेगा.
फर्जी सफाईकर्मियों की होगी पड़ताल, नंबर जुड़ने से मिलेगा फायदा : नगर निगम में 2600 के करीब स्थायी सफाईकर्मी हैं
वहीं, 800 अस्थायी मजदूर हैं. नगर आयुक्त के अनुसार आधार नंबर की अनिवार्यता के बाद फर्जी तरीके से सफाई मजदूरों के रखने की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी. कर्मी जांच के दायरे में रहेंगे. इसके अलावा समूह ‘घ’ के सभी कर्मियों पर निगम मुख्यालय की निगरानी रहेगी. उन्होंने बताया कि नया नियम नगर निगम के जल पर्षद शाखा के कर्मियों पर भी लागू होगा.निगम के लगभग 4000 कर्मी इस दायरे में आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें