Advertisement
बिहार में शराबबंदी पर सर्वदलीय बैठक 22 को, मुख्यमंत्री लेंगे सुझाव
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 नवंबर को सभी दलों के नेताओं के साथ शराबबंदी पर सुझाव लेंगे. संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विधानसभा की लाइब्रेरी के वाचनालय में शाम चार बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक का मुख्य मुद्दा उत्पाद अधिनियम, 2016 पर सुझाव देना होगा. […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 22 नवंबर को सभी दलों के नेताओं के साथ शराबबंदी पर सुझाव लेंगे. संसदीय कार्य सह ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि विधानसभा की लाइब्रेरी के वाचनालय में शाम चार बजे मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक का मुख्य मुद्दा उत्पाद अधिनियम, 2016 पर सुझाव देना होगा. संसदीय कार्य मंत्री ने बताया कि बैठक में विधानसभा और विधान परिषद में सभी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है.
इनमें जदयू, राजद, कांग्रेस, भाजपा, लोजपा, भाकपा माले, रालोसपा, सीपीआइ के विधानसभा व विधान परिषद के दलीय नेता शामिल हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी, निबंध, उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी, कांग्रेस के सदानंद सिंह, जदयू के श्याम रजक और संजय कुमार सिंह को आमंत्रित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement