10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में चेहल्लूम पर ताबूत और अलम के साथ निकला मातमी जुलूस

पटना : चेहल्लूम के 19 वें सफर पर रविवार को शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस हमाम से दुली घाट के बीच निकाला गया. जुलूस में पंजेतनी के सचिव सैयद अली इमाम,सैयद अली अब्बास,इमाम सैयद […]

पटना : चेहल्लूम के 19 वें सफर पर रविवार को शिया समुदाय की ओर से अलम और ताबूत के साथ मातमी जुलूस निकाला गया. हजरत इमाम हुसैन और उनके 72 अंसारों की शहादत पर यह जुलूस हमाम से दुली घाट के बीच निकाला गया. जुलूस में पंजेतनी के सचिव सैयद अली इमाम,सैयद अली अब्बास,इमाम सैयद मुजफ्फर रजा, जावेद अहमद, सैयद अमानत हुसैन व मुजफ्फर रजा के साथ अंजुमन ए-पंजतनी, अंजुमन-ए-अब्बासिया, दस्त-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-हुसैनिया व अंजुमन-ए-सज्जादिया समेत कई अंजुमन के लोग शामिल हुए.
जुलूस में शामिल अंजुमन के लोग नौहाखानी करते और मर्सिया पढ़ते हुए चल रहे थे. इससे पहले याहिया मंजिल में मजलिस हुई. चेहल्लूम के 20 वें सफर पर सोमवार को बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. फिर शाम को बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस निकाला जायेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला आयेगा.
चेहल्लूम पर स्थापित सिपहर को गली-मुहल्लों में रविवार को लोगों ने घुमाया. इस कारण अशोक राजपथ पर मेला -सा दृश्य बना था. इधर, अनुमंडल प्रशासन ने भी सोमवार को चेहल्लूम स्थापित सिपहर व ताजियों के पहलाम के लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली है. एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि सोमवार को पश्चिम दरवाजा, पटना नगर निगम सिटी अंचल कार्यालय व शाह बकार की तकिया करबला चैलीटाड़ में अस्थायी थाना कार्य करने लगेगा. एसडीओ के अनुसार विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए धारा 144 अनुमंडल में लागू किया गया है. थानाध्यक्ष को सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें