Advertisement
पुलिस को लोकल अपराधियों पर शक, हो रही है पूछताछ
जेल में बंद एक अपराधी को पुलिस ले सकती है रिमांड पर पटना/दानापुर : दानापुर के चित्रकुट नगर निवासी व ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कपिलदेव सिंह की गाड़ी पर गोलीबारी मामले में पुलिस को स्थानीय अपराधियों के हाथ होने का शक है. पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो इस बात की […]
जेल में बंद एक अपराधी को पुलिस ले सकती है रिमांड पर
पटना/दानापुर : दानापुर के चित्रकुट नगर निवासी व ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कपिलदेव सिंह की गाड़ी पर गोलीबारी मामले में पुलिस को स्थानीय अपराधियों के हाथ होने का शक है. पुलिस को कुछ ऐसे साक्ष्य मिले हैं, जो इस बात की ओर इशारा कर रहे हैं.
पुलिस ने इस संबंध में शुक्रवार को कपिलदेव सिंह से पूछताछ की, लेकिन ऐसे किसी अपराधी का नाम स्पष्ट रूप से फिलहाल सामने नहीं आया है. हालांकि पुलिस बेऊर जेल में बंद एक अपराधी को रिमांड पर ले कर पूछताछ कर सकती है. इंजीनियर ने केवल इसकी जानकारी दी है कि उनसे 14 अक्तूबर को 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी. लेकिन, यह रंगदारी किसने मांगी थी और कहां दिया जाना था, इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है. पुलिस इस मामले को टेंडर से जोड़ कर भी जांच कर रही है.
सिटी एसपी वेस्ट रवींद्र कुमार ने घटना में किसी भी नक्सली लिंक होने से इनकार किया और बताया कि अब तक जांच में जो तथ्य सामने आये हैं, उसमें यह किसी स्थानीय गिरोह का हाथ लगता है. विदित हो कि चित्रकुट नगर से गोला रोड टी पहुंचने पर अपराधियों ने अभियंता की गाड़ी पर गोलीबारी की थी, जिसमें उनका चालक आनंद प्रकाश घायल हो गया था. वहीं, अभियंता कपिलदेव सिंह की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और उन्हें दो सुरक्षा गार्ड दिया गया है. यह गार्ड उनके साथ ही रहेगा, जब तक पुलिस मामले का पूरी तरह खुलासा नहीं कर ले.
डीएम ने किया निरीक्षण, लगायी फटकार
डीएम एसके अग्रवाल शुक्रवार की सुबह जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां उनको लिंक बार-बार फेल हो जाने वाली परेशानी की जानकारी मिली. डीएम ने मैनेजर से पूछा कि लिंक फेल होने की शिकायत करते हैं, तो एक ने कहा कि हां फोन के माध्यम से बताते है.
इसको लेकर डीएम ने निर्देश दिया कि आज के बाद कोई भी शिकायत फोन पर नहीं करें. लिखित में मेल करे और उसकी एक कॉपी मुझे भी दे. अगर ऐसा नहीं करेंगे और काम बाधित होगा, तो इसकी जिम्मेवारी आप सबों की होगी.
कोताही बरदाश्त नहीं होगी.
एक सप्ताह के अंदर करें पूरा : डीएम ने इसके बाद एक अधिकारी को साउंडलेस सिस्टम के माध्यम से सरकार की योजनाओं के बारे में बताने को कहा और इसके लिए दो-तीन मिनट का एक वीडियो चलाने को कहा. अधिकारी ने तुरंत न कह दिया, जिसके बाद डीएम ने कहा कि किसी काम को न कहने के पहले दस बार सोचें कि यह कैसे होगा. इतनी बड़ी यूनिट के बाद भी अगर हम कोई काम नहीं करा पायेंगे, तो उसका क्या फायदा होगा. एक सप्ताह के अंदर इस काम को पूरा करें. इसके बाद डीएम ने आवेदकों से बात की और उनसे काम में होनेवाली परेशानियों के बारे में पूछा-लेकिन किसी ने कुछ नहीं कहा.
अभी तक का आंकड़ा
1202 आवेदकों को बुलाया गया हैं. 373 आवेदन रद्द किये गये हैं. 939 आवेदन सही है और 726 आवेदकों की स्वीकृति मिल भी गयी है.
यह है योजना, जिसका यहां मिलता है लाभ : बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा प्रोग्राम व सेल्फ हेल्प योजना है.
डीएम ने दिये निर्देश
निबंधन केंद्र में मिलनेवाली योजनाओं का लाभ लेने आये आवेदकों से पूछे कि वह किस योजना का लाभ लेने आये हैं.
फीडबैक फाॅर्म बनाएं और उसे आवेदकों से भरवायें. ताकि, यहां की कमियाें और अच्छाइयों की जानकारी मिल सकें.
इंटरनेट कब जाती है कब आती है. इसका ब्योरा बनाये. बाद में शिकायत करें. नेट नहीं डाउन होना चाहिए.
साउंड सिस्टम पर हमेशा निबंधन केंद्र संबंधी जानकारी दें, यहां आवेदन कौन कर सकते हैं बतायें.
पार्किंग की सुविधा जल्द बनायी जाये. शौचालय हमेशा साफ रहे.
सीसीटीवी कैमरे में और लगाने की जरूरत है, तो वह भी देखें.
नौ बजे किसी भी हाल में टोकन सिस्टम शुरू हो जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement