Advertisement
दहकते हुए अंगारों पर अलम लेकर चले लोग
…हर एक कौम के दिल पर असर है हुसैन का पटना सिटी : …जमाना देख ले आज हर एक कौम के दिल पर असर हुसैन का है. फैज गोपालपुरी के इस शेर को कुछ इसी अंदाज में शुक्रवार को शिया समुदाय के जायरीनों ने जीवंत किया. जब हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की […]
…हर एक कौम के दिल पर असर है हुसैन का
पटना सिटी : …जमाना देख ले आज हर एक कौम के दिल पर असर हुसैन का है. फैज गोपालपुरी के इस शेर को कुछ इसी अंदाज में शुक्रवार को शिया समुदाय के जायरीनों ने जीवंत किया. जब हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला के जंग में हुई शहादत के शोक में दहकते अंगारों पर नंगे पांव अलम के साथ लोग चले, तो उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गयीं.
मौका था चेहल्लूम को लेकर अंजुमन ए-पंजेतनी की ओर से नौजर कटरा इमामबाड़ा में आयोजित आग के मातम का. आग के मातम में सबसे पहले मौलाना सैयद समर अब्बास ने तकरीर से की. फिर पंजेतनी के महासचिव अली इमाम, सचिव अली अब्बास,जावेद अहमद व अफजल अब्बास समेत अन्य ने नौहाखानी की. फिर शुरू हुआ दहकते अंगारों पर चल मातम मनाने का सिलसिला. अंजुमन ए-पंजेतनी के बाद अंजुमन-ए-अब्बासिया, दस्त-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए- हैदरी, अंजुमन-ए-हुसैनिया, अंजुमन-ए-सज्जादिया, अंजुमन-ए-हाशमियां व अंजुमन-ए-कासमियां समेत शहर के अन्य अंजुमन के लोग शामिल हुए.
अंजुमन-ए-पंजेतनी के महासचिव अली इमाम, सचिव अली अब्बास व जावेद अहमद ने बताया कि आग के मातम का सफर 45 वर्षों का हो गया. प्रति वर्ष उर्दू के 17 वें सफर को वर्ष 1970 से यह आयोजन किया जा रहा है.चेहल्लूम के 18 वें सफर पर शनिवार को चोआ लाल लेन स्थित याहिया मंजिल से अलम के साथ मातमी जुलूस निकला जायेगा, जो हजन साहिब के फाटक तक आयेगा.
चमडोरिया के सचिव शाह जौहर इमाम जॉनी ने बताया कि 19 वें सफर को रविवार के दिन याहिया मंजिल में मजलिस के उपरांत हमाम से दुली घाट के बीच ताबूत व अलम का जुलूस निकाला जायेगा.
चेहल्लूम के दिन सोमवार को बौली इमामबाड़ा से दुलदुल का जुलूस निकलेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक जायेगा. फिर शाम को बौली इमामबाड़ा से ही अलम व ताबूत के साथ जंजीरी मातम का जुलूस निकाला जायेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ करबला आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement