Advertisement
इंगेजमेंट के बाद लड़के ने शादी से किया इनकार
23 नवंबर को होनेवाली थी शादी, मामला थाने में पटना : घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं. गहने-कपड़े खरीदे जा चुके हैं. गेस्ट हाउस बुक है. 23 नवंबर को शादी की तारीख है, लेकिन लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया है. अब लड़की के घर में कोहराम मचा है. घरवालों का […]
23 नवंबर को होनेवाली थी शादी, मामला थाने में
पटना : घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं. गहने-कपड़े खरीदे जा चुके हैं. गेस्ट हाउस बुक है. 23 नवंबर को शादी की तारीख है, लेकिन लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया है. अब लड़की के घर में कोहराम मचा है. घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. शादी यह कह कर तोड़ी जा रही है कि लड़के ने पहले ही मुंबई में शादी कर ली थी. इधर लड़की की मां और उसकी दादी ने सिटी एसपी से मिलकर धोखाधड़ी के इस मामले में तत्काल कार्रवाई की गुहार लगायी है. मामले की जांच बुद्धा कॉलोनी पुलिस को सौंपी गयी है.
दरअसल, बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र की रहनेवाली लड़की की शादी मेहदीगंज इलाके में रानीपुर खिड़की के रहने वाले राजीव सिंह से तय हुई थी. राजीव मुंबई में किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता है.
29 अप्रैल, 2016 को एग्जीबिशन रोड में एक होटल में इंगेजमेंट के दौरान करीब एक लाख रुपये खर्च भी हुए थे. इसके बाद एडवांस के तौर पर 15 हजार रुपये दिये गये थे. शादी के लिए करीब ढाई लाख की खरीददारी हो चुकी है. लेकिन शादी की तारीख से एक सप्ताह पहले लड़केवालों ने शादी से मना कर दिया गया है. सिटी एसपी ने बुद्धा काॅलोनी थाने को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement