Advertisement
बगैर अनुमति के एम्स में पुलिस कार्रवाई पर रोक
पटना एम्स की निदेशक डॉ गीतांजलि ने की गृह विभाग के अधिकारियों से मुलाकात फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में किसी की भी गिरफ्तारी से पहले पुलिस को इसकी विधिवत सूचना एम्स प्रशासन को देनी होगी . बगैर सूचना के पुलिस एम्स पटना में कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. इसकी जानकारी एम्स पटना की निदेशक […]
पटना एम्स की निदेशक डॉ गीतांजलि ने की गृह विभाग के अधिकारियों से मुलाकात
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स में किसी की भी गिरफ्तारी से पहले पुलिस को इसकी विधिवत सूचना एम्स प्रशासन को देनी होगी . बगैर सूचना के पुलिस एम्स पटना में कोई कार्रवाई नहीं कर सकती है. इसकी जानकारी एम्स पटना की निदेशक डॉ गीतांजलि ने एम्स के अधिकारीयों को दिया है.
इसकी जानकारी मीडिया को एम्स पटना के हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने दी.उन्होंने बताया की एम्स निदेशक डॉ गीतांजलि गृह विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात कर एम्स पटना में किसी भी तरह की पुलिसिया कार्रवाई से पहले एम्स प्रशासन को सूचना देने के संबंध में बातचीत की है. डॉ संजीव ने बताया कि भविष्य में एम्स में किसी के साथ कोई दोबारा ऐसी घटना नहीं हो, इसका पुख्ता प्रबंध किया जा रहा है. एम्स निदेशक डॉ गीतांजलि को एम्स के डॉक्टरों ने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गयी है. निदेशक ने बताया गया कि पूर्व निदेशक को गेस्ट हाउस से गिरफ्तार करने की घटना पर संस्थान के डॉक्टरों से चर्चा की गयी.
गुरुवार की देर शाम तक एम्स में चिकित्सकों और एम्स प्रशासन के बीच बैठक चल रही थी. एम्स पटना ने पूर्व निदेशक डॉ गिरीश कुमार सिंह की गिरफ्तारी के बाद 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया था , जिसमें दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement