पटना: आपदा के समय लोगों को स्वच्छ पेयजल के लिए परेशानी नहीं होगी. लोगों को स्वच्छ पेयजल पहुंचाने का काम मोबाइल वैन पर लगे वाटर एटीएम से होगा. बाढ़, सुखाड़, आपदा व दूषित पानी प्रभावित ग्रामीण इलाके में वाटर एटीएम काफी कारगर होगा. मोबाइल वैन पर पानी शुद्ध करनेवाले यंत्र के साथ वाटर एटीएम रहेगा.
जिस इलाके में पेयजल की परेशानी होगी वहां मोबाइल वैन पर तैयार वाटर एटीएम से लोगों को पानी मिलेगा. आपदा के समय पेयजल की समस्या से निबटने के लिए मोबाइल वैन पर पानी शुद्ध करनेवाले यंत्र के साथ लगे वाटर एटीएम की खरीद पर सरकार ने मुहर लगा दी है. पीएचइडी विभाग वाटर एटीएम की खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है. वाटर एटीएम की खरीद पर लगभग साढ़े सात करोड़ खर्च होंगे.
बाढ़ के समय मोबाइल वाटर एटीएम की आवश्यकता अधिक होगी. बाढ़ के समय पानी अधिक होने से चापाकल काम करना बंद कर देता है या फिर चापाकल से गंदा पानी निकलता है. ऐसे जगहों पर परेशान लोगों को पानी शुद्ध कर वाटर एटीएम से पानी उपलब्ध कराया जायेगा. सुखाड़ में भी जहां चापाकल से पानी मिलने में कठिनाई होती है वहां मोबाइल वैन पर लगे वाटर एटीएम भेज कर उस इलाके में पेयजल की समस्या दूर की जायेगी. पेयजल समस्या ग्रस्त इलाके में विभाग द्वारा अभी मोबाइल जलदूत से पानी पहुंचाने का काम हो रहा है. राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के अंतर्गत पीएचइडी विभाग 15 मोबाइल वाटर एटीएम खरीदेगी. मोबाइल वाटर एटीएम की खरीद पर लगभग सात करोड़ 57 लाख खर्च होंगे. विभाग ने खरीद के लिए टेंडर प्रोसेस शुरू की है. एक माह में टेंडर प्रोसेस पूरा हो जायेगा. टेंडर लेनेवाली एजेंसी को मोबाइल वाटर एटीएम का संचालन करने के साथ तीन साल तक उसका रख-रखाव करना होगा. विभाग के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि विभाग के विभिन्न प्रमंडल स्तर पर मोबाइल वाटर एटीएम रहेगा. जहां आवश्यकता पड़ेगी वहां भेज कर लोगों को पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा.
विशेष परिस्थिति में मिलेगा सहयोग
आपदा के अलावा विशेष परिस्थिति श्रावणी मेला, पितृपक्ष मेला, हज यात्रा व अन्य कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने में मोबाइल जल शुद्धिकरण यंत्र के साथ एटीएम की आवश्यकता होगी. बड़े वैन पर लगे एटीएम में चार लोग एक साथ पानी ले सकते हैं. वैन पर 500 लीटर का टैंक लगा रहेगा. पानी खत्म होने पर किसी इलाके में पानी स्रोत वाले जगह से पानी लेकर उसे वैन पर लगे शुद्धिकरण यंत्र से पानी को शुद्ध कर टैंक में जमा कर वाटर एटीएम से उपलब्ध कराया जायेगा.