Advertisement
अब सिर्फ इंट्री गेट पर ही होगी आइडी की चेकिंग
पटना : यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर अब दो के बजाय एक जगह ही पहचानपत्र की जांच होगी. प्रस्थान क्षेत्र में बढ़ी रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यह फैसला लिया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर आरएस लाहौरिया ने बताया कि नयी व्यवस्था 14 नवंबर से लागू हो […]
पटना : यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर अब दो के बजाय एक जगह ही पहचानपत्र की जांच होगी. प्रस्थान क्षेत्र में बढ़ी रही यात्रियों की संख्या को देखते हुए एयरपोर्ट प्रशासन ने यह फैसला लिया है. एयरपोर्ट डायरेक्टर आरएस लाहौरिया ने बताया कि नयी व्यवस्था 14 नवंबर से लागू हो जायेगी. इस दिन से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों का पहचानपत्र सिर्फ प्रवेश द्वार पर ही जांची जायेंगी.
फिलहाल प्रवेश द्वार के अलावे चेकइन काउंटर से पहले भी आइडी जांच की जाती है. नयी व्यवस्था लागू होने के बाद यात्री प्रवेश द्वार से सीधे एक्स-रे एरिया में पहुंच पायेंगे, जहां उनके बैग व ट्रॉली की चेक किये जायेंगे. डिपार्चर एरिया में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए लगी स्टील रेलिंग भी हटा दी जायेगी. डायरेक्टर ने बताया कि रेलिंग की वजह से यात्रियों को बोरडिंग पास काउंटर पर पहुंचने में परेशानी होती थी. सोमवार से इस समस्या को भी दूर कर की जायेगी.
साथ ही विजिटर एरिया को भी कम कर दिया जायेगा. अब निर्धारित क्षेत्र में ही यात्रियों के परिजन आ-जा सकेंगे. पटना एयरपोर्ट पर रोजाना औसतन 6040 यात्री आते-जाते हैं. पिछले साल की यात्रियों की संख्या में तकरीबन 32 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. इस दौरान विमानों की संख्या भी बढ़ी है. फिलहाल रोजाना 25-25 विमान टेकऑफ व लैंड कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement