Advertisement
एक-एक चीज को देखें कहीं कोई चूक नहीं हो
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने नासरीगंज से स्टीमर में गायघाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण कर घाटों की सफाई, सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में अब तक की गयी कार्रवाई का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण गंगा के […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को छठ महापर्व को लेकर गंगा घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने नासरीगंज से स्टीमर में गायघाट तक गंगा घाटों का निरीक्षण कर घाटों की सफाई, सुरक्षा और स्वच्छता के संबंध में अब तक की गयी कार्रवाई का जायजा लिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बाढ़ के कारण गंगा के जल स्तर में जो वृद्धि हुई थी, उसको देखते हुए उन्होंने 24 अक्तूबर को निरीक्षण किया था. उस समय देख कर लगा कि पिछले साल की तुलना में इस साल जल स्तर ऊंचा रहेगा तो घाट पर अर्घ देने में कठिनाई आ सकती है.
इसके लिए संंबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया था. इस बात का संतोष है कि अधिकारियों ने घाटों के बेहतर इंतजाम पर ध्यान दिया. गुरुवार को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह अधिकारियों के साथ घाटों का निरीक्षण कर चुके थे, इसके बावजूद मेरी इच्छा थी कि मैं भी देखूं. घाटों की सुरक्षा के लिए जो कुछ किया जा सकता है, किया गया है. जिला प्रशासन द्वारा किस घाट पर जाना है? कौन से घाट खतरनाक घोषित हैं? इसकी जानकारी दी जा रही है. मेरी अपील है कि जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही जानकारी पर गौर कर ही लोग घाटों पर जायें. उन्होंने कहा कि छठ आस्था का महापर्व है.
इस पर्व में आत्मानुशासन देखने को मिलता है. जैसा आत्मानुशासन इसमें देखने को मिलता है, उसका एक दसवां भाग भी बाकी समय में लोग दिखायें तो समाज ज्यादा तरक्की करेगा. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि ऐसा नहीं कि समय से पहले सब काम हो गया तो निश्चंत हो जायें, बल्कि अब से एक-एक चीज को देखना है कि कहीं कोई चूक न हो.
निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, नगर विकास व आवास मंत्री महेश्वर हजारी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, पटना नगर निगम के मेयर अफजल इमाम, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा, पुलिस महानिदेशक पीके ठाकुर समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement