Advertisement
पोस्टल पार्क में बढ़ता जा रहा डेंगू का डंक
खुले नाले और जमा बारिश के पानी से परेशानी, 20 से अधिक लोग डेंगू के शिकार पटना : पोस्टल पार्क इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां के अधिकतर घरों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो रही है. अब तक 20 से अधिक लोग डेंगू के शिकार हो चुके […]
खुले नाले और जमा बारिश के पानी से परेशानी, 20 से अधिक लोग डेंगू के शिकार
पटना : पोस्टल पार्क इलाके में डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. यहां के अधिकतर घरों में डेंगू के मरीजों की पुष्टि हो रही है. अब तक 20 से अधिक लोग डेंगू के शिकार हो चुके हैं. बड़ी बात तो यह है कि पिछले महीने एक बच्चे की मौत डेंगू की चपेट में आने से हो गयी थी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि पोस्टल पार्क, इंदिरा नगर और राम विलास चौक के आसपास रहने वाले कई लोग तेज बुखार से पीड़ित हैं.
लोगों का आरोप है कि नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग की ओर से डेंगू से बचाव को लेकर कोई काम नहीं हो रहा है. न तो फॉगिंग की जा रही और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है. कुमार हाउस गली में कई दिनों से नाला खुला है. कॉलोनी में एक प्रोफेसर का घर है, जो पिछले तीन साल से बंद है. यहां बारिश का पानी जमा है. इससे मच्छर पैदा होते रहे हैं.
दोबारा अटैक के आने लगे मरीज : स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम डेंगू जैसी बीमारी को भी गंभीरता से नहीं ले रहा. यही वजह है कि कुछ लोगों में दोबारा डेंगू होने की बात भी सामने आ रही है. रिपोर्ट के अनुसार दो महीने में बिहार से 12 ऐसे मरीज मिले हैं जिन्हें दोबारा डेंगू हो चुका है. इनमें पटना, नालंदा, मुजफ्फरपुर और जहानाबाद शामिल हैं.
पटना : डेंगू के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रोजाना नये डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. बुधवार को पीएमसीएच के ओपीडी में परीक्षण के बाद डेंगू के 18 मरीज पाये गये हैं. इसमें पटना के 11 मरीज हैं. पटना शहर में जिन इलाकों में मरीज पाये गये हैं, उसमें हनुमान नगर, मैनपुरा, बोरिंग रोड, कुम्हरार, कदमकुआं, कंकड़बाग, गोविंदमित्रा रोड, सैदपुर, पटना सिटी और महेंद्रू शामिल है. अन्य सात मरीज औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, गया, जहानाबाद, कटिहार, नालंदा और वैशाली के रहने वाले हैं. सभी मरीजों का इलाज चल रहा है.
डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है. इलाके चिह्नित कर फॉगिंग व दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. पोस्टल पार्क इलाके में अगर टीम नहीं पहुंची है, तो जिम्मेवार अधिकारी से बात होगी. तुरंत दवाओं का छिड़काव कराया जायेगा.
डॉ जीएस सिंह, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement