13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहादुरपुर अगलगी: फूटा आक्रोश, नहीं मिली राहत जाम की सड़क

पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बहादुरपुर झोंपड़पट्टी में धनतेरस की रात शुक्रवार को लगी आग में लगभग 150 झोंपड़ियां जल गयी थीं. पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन की ओर से राहत व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं किये जाने पर आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम किये लोग राहत […]

पटना सिटी: बहादुरपुर थाना क्षेत्र की बहादुरपुर झोंपड़पट्टी में धनतेरस की रात शुक्रवार को लगी आग में लगभग 150 झोंपड़ियां जल गयी थीं. पीड़ित परिवारों के बीच प्रशासन की ओर से राहत व पुनर्वास की व्यवस्था नहीं किये जाने पर आक्रोशित लोगों ने शनिवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. सड़क जाम किये लोग राहत सामग्री व पुनर्वास के साथ पक्का मकान उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस से लोगों की कहासुनी हुई. हालांकि, लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने सड़क जाम साढ़े 11 बजे के आसपास हटवाया.

विधायक ने बांटा चूड़ा : पीड़ितों ने बताया कि विधायक अरुण कुमार सिन्हा अपने समर्थकों के साथ आये और उनके द्वारा चूड़ा बांटा गया है. अभी तक प्रशासन के कोई भी अधिकारी हमलोगों की सुधि लेने के लिए नहीं आया है. पीड़ितों ने बताया कि झोंपड़ियों में रखे अनाज, कपड़े व हजारों रुपये जल कर राख हो गये.

आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं : फायरकर्मियों की मानें , तो अगलगी का कारण स्पष्ट नहीं है. आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे फायरकर्मियों से लोगों ने धक्का-मुक्की की.हालांकि, अगलगी के दरम्यान आधा दर्जन पांच किलोवाला छोटा गैस सिलिंडर फटा था, जिससे भी आग की भयावकता बढ़ गयी थी. सुखद बात यह रही कि मौके पर पहुंची यूनिट ने आग बुझाने का अभियान चलाया, जिससे लगभग 250 झोंपड़ियां आग की चपेट में आने से बच गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें