Advertisement
हेरिटेज सिटी बनेगा पटना
छठ बाद फिर शुरू होगी स्मार्ट सिटी की मुहिम, सुझाव देने पर मिलेगा प्राइज पटना : राजधानी को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मुहिम जारी है. अभी भी पटना को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में जोड़ने के लिए सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर इस मांग को प्रसारित करना है. छठ के बाद एक […]
छठ बाद फिर शुरू होगी स्मार्ट सिटी की मुहिम, सुझाव देने पर मिलेगा प्राइज
पटना : राजधानी को स्मार्ट सिटी में शामिल करने की मुहिम जारी है. अभी भी पटना को स्मार्ट सिटी की श्रेणी में जोड़ने के लिए सोशल मीडिया व अन्य जगहों पर इस मांग को प्रसारित करना है. छठ के बाद एक बार फिर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की मुहिम तेज होगी.
इस बार स्मार्ट सिटी के लिए लगी पीआर कंपनी डोर-टू-डोर जाकर लोगों से पटना के लिए वोट के अलावा फेसबुक से लेकर माइ जीओवी पर कमेंट मांगेगी. कंपनी के प्रतिनिधि ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि इसके लिए शहर के अपार्टमेंटों व कॉरपोरेट ऑफिसों को टारगेट किया जायेगा, जहां स्मार्ट सिटी का वाइ-फाइ लैस मोबाइल वैन जायेगा. फिर मौके पर ही लोगों को फ्री इंटरनेट सुविधा देकर अपने मुहिम से जोड़ा जायेगा. लोगों से शहर के विकास मॉडल पर जो सुझाव मांगा गया है. इसमें सबसे अधिक सुझाव पटना को हेरिटेज सिटी बनाने को लेकर है. हेरिटेज सिटी बनाने के लिए शहर के सभी पुराने शहरों की जगह के विकास का प्लान, हेरिटेज वाॅक बनाने की योजना है.
पुरस्कार के लिए टॉक शो का किया जायेगा आयोजन
लोगों की भागीदारी अधिक-से-अधिक हो, इसके लिए पीआर कंपनी मुहिम के साथ जुड़नेवाले लोगों को पुरस्कृत करने की योजना भी बना रही है. लोगों से सोशल व अन्य पोर्टल पर कमेंट व लाइक के लिए कूपन दिये जायेंगे. ताकि लोग इससे जुड़ने के लिए आगे आएं. लाइक और कमेंट के अलावा एक गूगल टॉक शोक का भी आयोजन होगा. इस पर बहस के माध्यम से लोग अपनी राय शहर को स्मार्ट बनाने के लिए देंगे.
15 नवंबर को डाला जायेगा स्मार्ट सिटी का ड्राफ्ट प्लान नगर निगम ने दो दिन पहले स्मार्ट सिटी का कांसेप्ट प्लान पब्लिक डोमेन पर डाल दिया है
लोग इस के माध्यम से अपनी स्मार्ट राय दे सकते है. कांसेप्ट प्लान के माध्यम से विकास में क्या किया जायेगा. इसकी जानकारी दी गयी है. लेकिन स्मार्ट सिटी इंफ्रास्ट्रक्चर प्लान से लेकर अन्य विकास किस तरह होंगे, इसका पूरा बिंदुवार मॉडल यानी ड्राफ्ट प्लान 15 नवंबर को पब्लिक डोमेन में डाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement