Advertisement
एनएच व सेतु पर फिर जाम
छठ व दीपावली को लेकर यात्री वाहनों की तादाद बढ़ गयी है़ इस कारण एनएच व गांधी सेतु पर जाम की समस्या गहरा गयी है़ पटना सिटी : स्लैब धंसने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन का मार्ग भी बदल दिया गया है. स्थिति यह है कि यात्री शेड के पास से […]
छठ व दीपावली को लेकर यात्री वाहनों की तादाद बढ़ गयी है़ इस कारण एनएच व गांधी सेतु पर जाम की समस्या गहरा गयी है़
पटना सिटी : स्लैब धंसने के बाद महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन का मार्ग भी बदल दिया गया है. स्थिति यह है कि यात्री शेड के पास से ट्रकों व मालवाहक वाहनों को हाजीपुर से पटना आनेवाले लेन के पश्चिम क्षेत्र का उपयोग कर निकाला जा रहा है, जबकि धंसे स्थल के पूरबवाले लेन से यात्री वाहनों बस, जीप ,ऑटो व अन्य वाहनों को निकाला जा रहा है. नतीजतन जाम की समस्या कायम है.
इतना ही नहीं छठ व दीपावली को लेकर यात्री वाहनों की तादाद बढ़ गयी है. इस वजह से शुक्रवार को भी दिन भर पटना से हाजीपुर जानेवाले मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रही. जाम का यह सिलसिला जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से आरंभ होकर वनवे परिचालन स्थल तक बना था.
दरअसल डायवर्सन की वजह से वाहनों की गति सीमा टूट जाने की स्थिति में भी जाम की समस्या कायम थी. इसका असर एनएच की सड़कों पर भी दिखा. यातायात थानाध्यक्ष फारुख हुसैन व सेतु पर तैनात यातायात इंस्पेक्टर रमेश सिंह ने बताया कि मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है.
यह क्रम सुबह से लेकर शाम तक बनी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement