Advertisement
हरिशंकर ने की थी कॉलेज की दलाली
निजी होमियोपैथी मान्यता घोटाला सीबीआइ घूस के 20 लाख रुपये देनेवाले गुजरात के निजी कॉलेज संचालक से कर रही पूछताछ पटना : निजी होमियोपैथी मान्यता घोटाला मामले में सीबीआइ की अब तक हुई जांच में कई अहम जानकारी सामने आयी है. इस मामले में गिरफ्तार हुए राजकोट में भावनगर हाइवे के पास स्थित कस्तूरबा धाम […]
निजी होमियोपैथी मान्यता घोटाला
सीबीआइ घूस के 20 लाख रुपये देनेवाले गुजरात के निजी कॉलेज संचालक से
कर रही पूछताछ
पटना : निजी होमियोपैथी मान्यता घोटाला मामले में सीबीआइ की अब तक हुई जांच में कई अहम जानकारी सामने आयी है. इस मामले में गिरफ्तार हुए राजकोट में भावनगर हाइवे के पास स्थित कस्तूरबा धाम निजी विवि के ट्रस्टी सह उपाध्यक्ष दानिश के पटेल से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि उसके और केंद्रीय होमियोपैथी परिषद (सीसीएच) के अध्यक्ष डॉ. रामजी सिंह के बीच मान्यता दिलाने से संबंधित पूरी सेटिंग का काम हरिशंकर झा ने ही किया था.
हरिशंकर के माध्यम से ही दलाली का पूरा कारोबार और पैसे की लेन-देन का मामला सेट हुआ था. पटेल ने पूछताछ में बताया कि पहले सारी जानकारी और डिमांड हरिशंकर को बतायी गयी थी. इसके बाद उनकी तरफ से ओके होने पर ही आगे की पहल की गयी. काम के पहले एडवांस से लेकर काम चरणवद्ध तरीके से पूरा होने पर, प्रत्येक स्टेप में कितने रुपये घूस के देने हैं, इसका पूरा ब्योरा हरिशंकर ने पटेल को बताया. इसके बाद घूसखोरी का यह पूरा खेल शुरू हुआ. इस पूछताछ के बाद सीबीआइ को यह अहम जानकारी मिली कि हरिशंकर के जरिये ही घूस की दलाली होती थी. इसके आधार पर यह भी स्पष्ट हो गया कि बिहार के भी कई लोगों के तार इससे सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं
.
हालांकि अभी इसका स्पष्ट तौर पर खुलासा नहीं हुआ है कि बिहार में किन-किन स्थानों पर कौन-कौन से लोग इससे जुड़े हुए हैं. इस रैकेट के बिहार कनेक्शन की बात साबित हो गयी है, लेकिन इससे यहां के कौन-कौन लोग सीधे जुड़े हुए हैं. ऐसे सभी लोगों की पहचान की जा रही है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी. फिलहाल सीबीआइ इससे जुड़े तमाम लोगों और पहलूओं की तलाश करने में जुटी है. इसके सभी लिंक को एक साथ दबोचने की तैयारी चल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement