पटना. कोतवाली थाने के जीपीओ गोलंबर के समीप भीड़-भाड़ का फायदा उठा कर लफंगों ने एक युवती के साथ छेड़खानी की. युवती ने एक युवक को पकड़ लिया और उसे तुरंत ही थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद उसका कॉलर पकड़ कर पुलिस के पास लायी और हवाले कर दिया. पुलिस उसे कोतवाली थाने लायी, जहां उससे पूछताछ की जा रही है. लेकिन, वह घटना से इनकार कर रहा है.
उसने पुलिस को बताया कि दो अन्य युवकाें ने छेड़खानी की घटना को अंजाम दिया, पर युवती ने उसे पकड़ कर पीट दिया. वह इसमें शामिल नहीं था. पुलिस को उसने अपना नाम माइकल बताया है और यह जानकारी दी है कि वह डांस क्लास चलाता है. वह मुसल्लहपुर का निवासी है. कोतवाली पुलिस ने बताया कि युवक से
पूछताछ की जा रही है. बताया जाता है कि जीपीओ गोलंबर के पास युवती पैदल अकेले जा रही थी. इसी बीच किसी ने उसे पीछे से टच किया और फिर निकल गया. युवती ने माइकल को पकड़ लिया. उसने तुरंत ही थप्पड़ जड़ दिया. लोगों की भीड़ भी जमा हो गयी. इसके बाद युवती ने माइकल का कॉलर पकड़ा और कुछ दूरी पर मौजूद पुलिस टीम को सौंप दिया. पुलिस उसे कोतवाली थाने ले आयी.