दिल्ली से टीम ने लैब को एनएबीएल (नेशनल एक्रिडिएशन बोर्ड फॉर टेस्टिंग एंड कैलिब्रेशन लैबोरेटरी) की मान्यता दी है. लैब की मान्यता की पुष्टि अस्पताल के डायरेक्टर डॉ गिरीश कुमार सिंह ने की है. एम्स के माइक्रोबॉयोलॉजी व पैथोलॉजी विभाग के जांच लैब का पिछले दिनों निरीक्षण हुआ था. निरीक्षण में लैब के उपकरण, मशीनें, स्टाफ, साफ-सफाई आदि की जांच की गयी थी.
लैब की गुणवत्ता मानक स्तर पर सही पायी गयी. इसकी जांच के लिए एनएबीएल की टीम आयी थी. टीम ने अपनी रिपोर्ट एनएबीएल प्रबंधन को दी. रिपोर्ट मिलने के बाद एनएबीएल के निदेशक ए हरि बाबू और कार्यक्रम प्रबंधक ने लैब को सर्टिफिकेट जारी कर दिया. डॉ गिरीश कुमार ने कहा कि एम्स के सभी तरह के पैथोलॉजी जांच से दिये गये रिपोर्ट दुनिया के सभी कोने में मान्य होगी.