इसके लिए कोई भी व्यक्ति मुख्यालय के मोबाइल नंबर 9304023456 पर डायल कर शिक्षक की अनुपस्थिति की सूचना दे. उस शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. ये बातें जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को शिक्षा विभाग के कार्यकलाप की गहन समीक्षा करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में मिड डे मिल हर हाल में गैस पर बनाया जाये.
Advertisement
बंक मारा, तो शिक्षकों पर कार्रवाई
पटना: विद्यालयों में अब तीन दिन एबसेंट व तीन दिन प्रजेंट रहनेवाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से विद्यालयों की जांच करने का निर्देश दिया गया हैं. जो शिक्षक प्रधानाध्यापकों की सांठ-गांठ से स्कूल से गायब रहते हैं. वैसे प्राधानाध्यापकों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी. […]
पटना: विद्यालयों में अब तीन दिन एबसेंट व तीन दिन प्रजेंट रहनेवाले शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को नियमित रूप से विद्यालयों की जांच करने का निर्देश दिया गया हैं. जो शिक्षक प्रधानाध्यापकों की सांठ-गांठ से स्कूल से गायब रहते हैं. वैसे प्राधानाध्यापकों पर भी कड़ी कार्रवाई होगी.
आनेवाली सर्दी को देखते हुए कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए दीपावली से पहले स्वेटर, कंबल, ब्लेजर तथा ईनर खरीदने का निर्देश दिया है. उच्च विद्यालयों में शिक्षा की गुणात्मक सुधार के लिए 25 सूत्री कार्यक्रम तैयार करने को कहा है और छात्र-छात्राओं के व्यक्तिगत में सुधार के लिए प्रत्येक माह विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया है. वहीं एमडीएम बंद रहने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का
निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement