Advertisement
अब इंजीनियरिंग कॉलेजों के शिक्षकों के लिए नया मानदेय
पटना : इंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षकों के पारिश्रमिक का नये सिरे से निर्धारण किया गया है. इंजीनियरिंग संस्थानों के पटना स्थित संस्थानों में व्याख्याता को प्रतिमाह 25 हजार व पटना से बाहर के संस्थानों में 23 हजार रुपये, सहायक प्राध्यापक को पटना में 30 हजार व बाहर वालों को 28 हजार, प्राध्यापक को […]
पटना : इंजीनियरिंग और पोलिटेक्निक संस्थानों के शिक्षकों के पारिश्रमिक का नये सिरे से निर्धारण किया गया है. इंजीनियरिंग संस्थानों के पटना स्थित संस्थानों में व्याख्याता को प्रतिमाह 25 हजार व पटना से बाहर के संस्थानों में 23 हजार रुपये, सहायक प्राध्यापक को पटना में 30 हजार व बाहर वालों को 28 हजार, प्राध्यापक को पटना में 36 हजार और बाहर वालों को 33 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेगा.
गैर शैक्षिक पदों में कर्मशाला अधीक्षक को पटना में 18 हजार व पटना से बाहर वालों को 16 हजार, कर्म प्रमुख को पटना में 17 हजार और पटना से बाहर वालों को 16 हजार, प्रयोगशाला सहायक को पटना में 12 हजार और पटना से बाहर वालों को 11 हजार, अनुदेशक को पटना में 12 हजार व बाहर वालों को 11 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेगा.
पोलिटेक्निक संस्थानों में व्याख्याता को पटना में 25 हजार, पटना से बाहर 23 हजार, वरीय व्याख्याता को पटना में 28 हजार और पटना से बाहर वालों को 26 हजार और विभागाध्यक्ष को पटना में 30 हजार और पटना से बाहर वालों को 28 हजार रुपये पारिश्रमिक मिलेगा. गैर तकनीकी शैक्षिक पदों में कर्मशाला अधीक्षक को पटना में 18 हजार व बाहर वालों को 16500 रुपये पारिश्रमिक मिलेगा.
-बेगूसराय स्थित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण कॉलेज के निर्माण के लिए स्वीकृत योजना लागत 85.49 करोड़ से घटाकर 73.13 करोड़ रुपये करने का निर्णय लिया गया.
-राजकीय अभियंत्रण कॉलेजों और पोलिटेकनिक-महिला पोलिटेकनिक कॉलजों के खाली पदों पर अनुबंध के आधार पर नियुक्त 289 गैर शैक्षणिक कर्मियों की सेवा एक साल लिए पुनर्नियोजित करने का निर्णय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement