Advertisement
गांधी सेतु के पूरब दिसंबर से चालू हो जायेगा पीपा पुल
पटना : गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम पूरब साइड में छोटे वाहन के आवागमन के लिए दिसंबर से पीपा पुल तैयार हो जायेगा. पीपा पुल चालू होने से छोटे वाहन के लिए सुविधा बढ़ेगी. गांधी सेतु पर छोटे वाहन जाम में फंसने से बचेंगे. हाजीपुर व पटना आना-जाना आसान हो जायेगा. एक पीपा पुल तैयार […]
पटना : गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम पूरब साइड में छोटे वाहन के आवागमन के लिए दिसंबर से पीपा पुल तैयार हो जायेगा. पीपा पुल चालू होने से छोटे वाहन के लिए सुविधा बढ़ेगी. गांधी सेतु पर छोटे वाहन जाम में फंसने से बचेंगे. हाजीपुर व पटना आना-जाना आसान हो जायेगा. एक पीपा पुल तैयार करने के लिए पीपा बनाने का काम लगभग पूरा हो गया है.
फिलहाल एक तरफ से शुरू करने की योजना है. सेतु के दोनों ओर पीपा पुल बनना है. इसमें एक पीपा पुल से लोग हाजीपुर जायेंगे, जबकि दूसरे पटना आयेंगे. गांधी सेतु के जीर्णोद्धार के लिए उसके ऊपरी स्ट्रक्चर के बदलने का काम होना है. इसके लिए कांट्रैक्टर फाइनल हो गया है. कांट्रैक्टर को वर्क ऑर्डर मिलने के बाद काम करने की तैयारी शुरू होगी. पीपा पुल के साथ ही दोनों तरफ एप्रोच रोड बनाने की भी तैयारी हो रही है.
डेढ़ किमी का होगा पीपा पुल
गांधी सेतु के दोनों ओर गंगा नदी में डेढ़-डेढ़ किलोमीटर पीपा पुल तैयार होना है. आधिकारिक सूत्र ने बताया कि पीपा पुल तैयार करने के लिए पीपा का 35 सेट पीपा तैयार हो गया है. एक पीपा पुल तैयार करने में 123 पीपा इस्तेमाल होंगे. पीपा पुल बनाने में कुल 246 पीपा लगेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement