13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहिया ने ही सबसे पहले स्वच्छता पर दिया जोर : नीतीश

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि डॉ राम मनोहर लोहिया पहले राजनेता व चिंतक थे जिन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया था. खुले में महिलाओं का शौच करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया ने एक बार कहा था कि जवाहरलाल नेहरू शहर व गांव में शौचालय बनवा दें, तो मैं विरोध […]

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि डॉ राम मनोहर लोहिया पहले राजनेता व चिंतक थे जिन्होंने स्वच्छता पर जोर दिया था. खुले में महिलाओं का शौच करना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया ने एक बार कहा था कि जवाहरलाल नेहरू शहर व गांव में शौचालय बनवा दें, तो मैं विरोध करना छोड़ दूंगा. मुख्यमंत्री बुधवार को राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर लोहिया नगर में आयोजित राजकीय समारोह में प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे. इस अवसर पर भजन व देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया.
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश के स्वतंत्रता संग्राम में डॉ. लोहिया ने अहम भूमिका निभायी. समाजवादी मूल्यों से वे कभी डिगे नहीं. उनके संसद में पहुंचने के बाद ही सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. उन्होंने विपक्षी एकता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. देश के युवाओं, किसानों मजदूरों वो बुद्धिजीवियों के उन्होंने संगठित किया. वे स्वच्छता के पक्षधर तो थे ही इसके लिए जोर भी देते थे. आज स्वच्छता पर इतनी बात हो रही है लेकिन 50 के दशक में उन्होंने इसपर जोर दिया था. उन्हीं की स्मृति में राज्य में स्वच्छता अभियान चल रहा है. डॉ. लोहिया का सप्तक्रांति का सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है.
जेपी ने भी कहा था कि कि सप्तक्रांति ही संपूर्णक्रांति है. हमलोंगों का मार्गदर्शन वही सिद्धांत है जिसका पालन करने का प्रयास हमलोग करते हैं. युवाओं के उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. आजादी केवल वोट का अधिकार नहीं है. आजादी के महत्व को समझना होगा. देश के प्रति प्रेम होना चाहिए. हाशिये पर जो तबका है उसकी हमें चिंता करनी चाहिए. समाज में सद्भाव बना रहे इसके लिए सबको प्रयास करना होगा. इस मौके पर विधायक श्याम रजक, राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव छोटू सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, राजकिशोर
कक्कु, मिथिलेश सिंह, कुमुद वर्मा आदि ने भी डॉ. लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
पटना. राजद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया का नारा था संसोपा ने बांधी गांठ पिछड़ा पावे सौ में साठ. रोको महंगी बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम. पूर्वे ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया भारतीय राजनीति के महान योद्धा थे.
वे राजद के प्रदेश कार्यालय में समाजवादी नेता और चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया की 49वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने सामाजिक न्याय की लड़ाई को जमीन पर उतारा. लोहिया जीवन पर्यंत दलितों, पिछड़ों अकलियतों के लिए संघर्ष करते रहे. सामाजिक न्याय की लड़ाई को मुकाम तक पहुंचाना ही डॉ लोहिया के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस अवसर पर माल्यार्पण करने वालों में नंदू यादव, डॉ कुमार राहुल सिंह, रघुनाथ झा, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, देवमुनी सिंह यादव, मदन शर्मा, निराला यादव, भाई अरुण कुमार, सत्येंद्र पासवान, प्रमोद कुमार यादव, सुभाष चंद्र, विजय कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार, सहित अन्य नेताओं ने लोहिया के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की.
पटना. डाॅ राम मनोहर लोहिया और जेपी के बताये रास्ते पर चल कर ही देश का विकास होगा. समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाने का लोहिया और जेपी का सपना आज भी अधूरा है. सभी को उनके सपनों का भारत बनाने का संकल्प लेना होगा.
उक्त बातें बुधवार को रालोसपा अरुण गुट के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक ललन पासवान ने कही. वे पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि जेपी के नाम पर राजनीति की वैतरणी पार करने वाले आज उनके बताये रास्ते से भटक गये हैं. कार्यक्रम में शामिल कार्यकर्ताओं को उन्होंने लोहिया और जेपी के आदर्शों पर चलने का संकल्प दिलाया. कार्यक्रम को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज कुमार सिंह, पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनोद चौधरी निषाद, प्रो सरफराज अहमद, सुरेंद्र गोप और डाॅ फैज अली ने भी संबोधित किया.
पटना : प्रदेश समाजवादी पार्टी कार्यालय में डाॅ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. प्रदेश सपा अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखर समाजवादी चिंतक डाॅ लोहिया ने जिन नीतियों, आदर्शों व सिद्धांतों के लिये समर्पित रहे वह समाजवाद है.
वे जीवन पर्यन्त समाजवाद के लिये समर्पित रहे. उनके बताये रास्ते पर चलना ही सही श्रद्धांजलि होगी. इस मौके पर मीडिया प्रभारी श्रीभगवान प्रभाकर, राजेश सिंह, देवेंद्र सिंह यादव, धर्मवीर यादव, गायत्री यादव, सीताराम सिंह, कैलाश यादव, गुरुदेव राय, मिथलेश पासवान, रियाज अहमद, कमलेश यादव सहित अन्य नेताओं ने भाग लिया. वहीं, जन अधिकार पार्टी के प्रदेश कार्यालय में डाॅ राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनायी गयी. युवा परिषद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव लव कुमार सिंह के नेतृत्व में श्रद्धांजलि दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें