Advertisement
विसर्जन व मुहर्रम में अलर्ट रहा जिला व पुलिस प्रशासन
पटना. दुर्गापूजा के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. इसको लेकर 10 दिन पहले की गयी प्लानिंग रावणवध, विसर्जन व मुहर्रम तक देखने को मिली. जिला और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ड्यूटी पर तैनात रही और जो नहीं दिखे, वैसे 14 पुलिस व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है. इन […]
पटना. दुर्गापूजा के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. इसको लेकर 10 दिन पहले की गयी प्लानिंग रावणवध, विसर्जन व मुहर्रम तक देखने को मिली. जिला और पुलिस प्रशासन की पूरी टीम ड्यूटी पर तैनात रही और जो नहीं दिखे, वैसे 14 पुलिस व जिला प्रशासन के पदाधिकारियों से डीएम ने स्पष्टीकरण मांगा है. इन सभी पर कार्य में लापरवाही व ड्यूटी पर लेट पहुंचने का आरोप लगा हैं. डीएम दुर्गापूजा के दौरान शहर और रावणवध के दिन सीसीटीवी कैमरे से निरीक्षण करते दिखे.
घाटों का भी किया गया निरीक्षण
डीएम के आदेश पर सभी पंडालों से मंगलवार की देर शाम तक मूर्ति विसर्जन के लिए निकल गयी थी. सभी बड़े पंडालों से निकली मूर्तियों के साथ स्थानीय पुलिस की एक टुकड़ी घाट तक गयी. विसर्जन में कहीं कोई हंगामा नहीं हो, इसको लेकर डीएम ने घाटों का भी निरीक्षण किया. वहीं, कुछ इलाकों से धार्मिक महत्व को देखते हुए बुधवार की सुबह में विसर्जन किया गया. लेकिन, वैसे पंडालों की संख्या एक-दो थी. बावजूद इसके पुलिस की एक टुकड़ी सुबह से भी विसर्जन के दौरान रही, ताकि यातायात व्यवस्था बाधित न हो.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रावणवध समारोह में कोई घटना नहीं घटे, इसको लेकर जिला प्रशासन ने गांधी मैदान को सोमवार को सील कर दिया था और दोबारा से उसे मंगलवार की दोपहर एक बजे खोला गया. परिसर में आनेवाले लोगों की सख्ती से जांच हुई. इसके पूर्व पुलिस के लगभग 50 से अधिक जवानों को हर गेटों पर भीतर की ओर तैनात कर दिया गया था, जो कि वैसे लोगों पर नजर रखें, जो बिना जांच कराएं परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे हो. पुलिस की इस टीम ने भी 70 से अधिक लोगों को पकड़ा और दोबारा ठीक से जांच के बाद उसे अंदर जाने दिया. वहीं, जब गेट को खोला गया, तो उसे कार्यक्रम खत्म होने के बाद ही बंद किया गया.
सब ठीक-ठाक रहा
दुर्गापूजा, रावणवध, विसर्जन और मुहर्रम के दौरान सभी अधिकारियों ने जिम्मेवारी को ठीक से निभाया और जहां से लापरवाही की सूचना मिली हैं. वहां के पुलिस जवान व अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
संजय कुमार अग्रवाल, डीएम, पटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement