अिसस्टेंट प्रोफेसर बहाली
पटना : राज्य के विश्वविद्यालयों में भूगोल विषय के असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए नौ से 21 नवंबर तक इंटरव्यू होगा. बीपीएससी ने गुरुवार को इसका शिड्यूल जारी कर दिया. इस विषय में कुल 107 पदों के लिए दोनों ही पालियों में इंटरव्यू होगा.
इसमें बेट पास अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जायेगा. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद बीपीएससी ने यह निर्णय लिया है. बीपीएससी ने निर्देश जारी किया है कि वैसे अभ्यर्थी, जो न्यूनतम अहर्ता को पूरा करते हैं और एक दिसंबर, 2002 से पहले बेट या सेट पास हैं, शैक्षणिक अंकों के आधार पर मेधाक्रम में आने पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जा रहा है. भूगोल विषय में पटना विवि में एक, बीआरए बिहार विवि में 15, तिलका मांझी विवि में नौ, जेपी विवि में 13, ललित नारायण मिथिला विवि में 17, मगध विवि में 33, वीर कुंवर सिंह विवि में 17 और बीएन मंडल विवि में दो पद खाली हैं.