13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब माफिया पर नकेल को विशेष टीम

इओयू, स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ के अधिकारियों और पदाधिकारियों को मिलाकर एक विशेष टीम बनायी गयी पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पुलिस महकमा ने एक खास पहल की है. इसके तहत आर्थिक अपराध इकाई (इओयू), स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के अधिकारियों और […]

इओयू, स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ के अधिकारियों और पदाधिकारियों को मिलाकर एक विशेष टीम बनायी गयी
पटना : राज्य में पूर्ण शराबबंदी अभियान को पूरी तरह से सफल बनाने के लिए पुलिस महकमा ने एक खास पहल की है. इसके तहत आर्थिक अपराध इकाई (इओयू), स्पेशल ब्रांच और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) के अधिकारियों और पदाधिकारियों को मिलाकर एक विशेष टीम बनायी गयी है. इस टीम का मुख्य मकसद शराब माफियाओं की जड़ तक पहुंचना है. तस्करी कहां से और कैसे हो रही है, इसके पीछे किन रसूखदार लोगों का हाथ हैं, जैसी सभी जानकारी जुटाना और इनके बनाये अड्डों पर सख्त कार्रवाई करना ही मुख्य मकसद है.
शराबबंदी में भी जो माफिया चोरी-छिपे यह धंधा चला रहे हैं, उन्हें जड़ से ही उखाड़ फेंकने के लिए यह टीम तैयार की गयी है. नक्सली, आतंकी और ऐसे अन्य ऑपरेशनों में जिस तरह के अपराधियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जाता है और जानकारी एकत्र की जाती है, ठीक वैसा ही ऑपरेशन यह टीम करेगी. इस टीम को हर समय तैयार रहने को कहा गया है. यह टीम पूरी तत्परता से अपना काम करेगी.
एसटीएफ, इओयू और स्पेशल ब्रांच विभागों के प्रमुख यानी आईजी स्तर के अधिकारी इस टीम के रोजाना की गतिविधियों की सतत मॉनीटरिंग करेंगे. यह टीम एक सुनियोजित ढंग से काम कर रही है.
इसका काम शराब के अवैध कारोबार में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर महज जेल भेजना नहीं है, बल्कि इसके सरगना और पूरे नेटवर्क का पता लगाकर इसे जड़ से ही साफ करना मकसद है. खासकर सीमा पार से किस तरह अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है. इसका पता लगाना. इस शराब को लाकर कहां रखा जाता है, इसकी सप्लाई कौन-कौन
लोग किस तरीके से करते हैं जैसी सभी बातों का यह टीम पता लगा रही है. इस काम को काफी तत्परता से किया जा रहा है.टीम ने ट्रायल के तौर पर अपनी पहली कार्रवाई तीन अक्तूबर को ही की है. इसके तहत पटना शहर के रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक घर से विदेशी शराब की 112 कार्टून पकड़े गये. यह पूरा कारनामा, इसी विशेष टीम ने किया है. यह टीम इस तस्करी के अड्डे का पता लगाने और इसके पूरे सप्लाइ नेटवर्क का पता करने में जुटे हुए थे. इसी का नतीजा है कि शराबबंदी कानून लागू होने के दूसरे दिन ही इतनी बड़ी खेप और नेटवर्क पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें