11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बोर्ड ने मांगा सुझाव, एक दिन का रेलमंत्री बनें तो क्या-क्या करेंगे सुधार

पटना : रेलवे के समग्र विकास और यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने की नयी योजना बनायी गयी है. इसके तहत रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोनों के साथ-साथ रेलवे से जुड़े सभी उपक्रमों के अधिकारियों व कर्मचारियों से ‘यदि एक दिन के लिए आप रेलमंत्री होते, तो भारतीय रेल के बेहतर संचालन के लिए क्या-क्या […]

पटना : रेलवे के समग्र विकास और यात्री सुविधाओं को दुरुस्त करने की नयी योजना बनायी गयी है. इसके तहत रेलवे बोर्ड ने सभी रेल जोनों के साथ-साथ रेलवे से जुड़े सभी उपक्रमों के अधिकारियों व कर्मचारियों से ‘यदि एक दिन के लिए आप रेलमंत्री होते, तो भारतीय रेल के बेहतर संचालन के लिए क्या-क्या करते’ विषय पर सुझाव मांगा गया है. देश भर से आये सुझावों में से 400 बेहतर सुझावों का चयन किया जायेगा, जिस पर रेलवे बोर्ड विचार कर आगे की योजना तैयार करेगी.
इसको लेकर प्रधानमंत्री ने रेलवे बोर्ड को गाइड लाइन दिया है. इस गाइड लाइन के अनुसार रेलवे बोर्ड ने कार्ययोजना तैयार कर सभी रेल जोनों को अधिसूचना जारी कर निर्देश दिया है कि रेल मंत्रालय बड़े पैमाने पर विचार मंथन शिविर का आयोजन कर रहा है, जो 25 से 27 नवंबर के बीच नयी दिल्ली में आयोजित होगी. इस शिविर में बेहतर सुझाव देनेवाले 400 कर्मचारियों को बुलाया जायेगा, जिनसे पीएम मिलेंगे और सुझाव से अवगत होंगे. साथ ही पीएम 20 हजार रेलकर्मियों से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे और उनके सुझावों से अवगत होंगे.
व्हाट्सअप व ऑनलाइन भी दे सकते हैं सुझाव : रेलकर्मी www.railvikasshivir.com पर लाॅगिंग कर विकास फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं. इस फॉर्म में कर्मचारी अपना नाम, कार्यरत डिवीजन, पीएफ नंबर, पद का नाम, मोबाइल नंबर और जोन के साथ सुझाव लिख कर समिट कर सकते हैं. साथ ही कार्यालय में भी विकास फॉर्म उपलब्ध है. फॉर्म पर दिये ऑप्शन देकर व्हाट्सअप के माध्यम से भेज सकते है. व्हाट्सअप नंबर 9717647801 है. 011–47844888 पर कॉल करके भी सुझाव दे सकते हैं. यह नंबर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 से 06 बजे तक काम करेगा.
भविष्य में रेलवे की विकास व बेहतर यात्री सुविधा मुहैया कराने को लेकर क्या-क्या किया जा सकता है. इसको लेकर रेलकर्मियों से सुझाव मांगागया है. इन सुझावों पर विचार-मंथन कर योजना बनायी जायेगी.
अरविंद कुमार रजक, मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी, पूमरे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें