13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर कौन थे तीनों युवक

पटना : बांकीपुर क्लब के बार में मृत दवा व्यवसायी वीरेश रंजन उर्फ वीरू बाबू मामले में पुलिस को नये सुराग हाथ लगे हैं. छानबीन के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें उनकी मौत के कुछ घंटों बाद तीन युवकों को भागते देखा गया है. 23 जनवरी की देर रात 12.52 बजे […]

पटना : बांकीपुर क्लब के बार में मृत दवा व्यवसायी वीरेश रंजन उर्फ वीरू बाबू मामले में पुलिस को नये सुराग हाथ लगे हैं. छानबीन के दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें उनकी मौत के कुछ घंटों बाद तीन युवकों को भागते देखा गया है.

23 जनवरी की देर रात 12.52 बजे से 12.58 बजे के बीच ये तीनों युवक बांकीपुर क्लब से काफी तेजी से निकल कर बाहर की तरफ भागते देखे गये. उक्त तीनों युवक कौन थे. उनकी पहचान ना तो क्लब के लोग और ना ही पुलिस कर पा रही है. सूत्रों की मानें तो उक्त युवक के साथ ही तीन अन्य लोगों के बारे में पुलिस क्लब के पदाधिकारियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस को शक है कि उक्त मर्डर में तीनों युवकों का हाथ था.

कॉरिडोर कैमरे में रिकॉर्ड : क्लब में दो सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. एक कैमरा कॉरिडोर में तो दूसरा रिसेप्शन के पास लगा हुआ है. 22-23 जनवरी की सभी गतिविधियां इस कॉरिडोर वाले कैमरे में रिकॉर्ड है. वीरेश रंजन की पत्नी मीना सिंह के अनुसार, रात्रि 12.52 बजे क्लब के बाथरूम में एक युवक मोबाइल से किसी को क्लब के लोकेशन की जानकारी दे रहा था. मोबाइल रखने के छह मिनट के अंदर ही 12.58 बजे पर उक्त युवक सहित तीन लोग क्लब से काफी तेजी से निकल कर बाहर की तरफ भागे.

गार्ड निलंबित : उधर, क्लब प्रशासन ने संदेह के घेरे में आये तीनों गार्डो को निलंबित कर दिया है. इस बारे में पुलिस पूछताछ कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें