Advertisement
केवल साक्षर हैं, तो मिलेगा कौशल विकास का प्रशिक्षण
पटना : यदि आप केवल साक्षर हैं तो कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने कौशल विकास के लिए नियमों में ढील दे दी है, जिसके बाद पटना में वस्त्र मंत्रालय के एपैरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ने साक्षरों के लिए कोर्स शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार के सौजन्य से […]
पटना : यदि आप केवल साक्षर हैं तो कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने कौशल विकास के लिए नियमों में ढील दे दी है, जिसके बाद पटना में वस्त्र मंत्रालय के एपैरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ने साक्षरों के लिए कोर्स शुरू कर दिया है.
केंद्र सरकार के सौजन्य से आप वस्त्र मंत्रालय के संस्थान एपैरेल ट्रेनिंग एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट यानी एटीडीसी में तीन महीने का प्रशिक्षण ले सकते हैं और वो भी बिल्कुल मुफ्त. इस कोर्स के बाद रोजगार के भी बेहतर अवसर हैं. ये सब कुछ बस तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद आप हासिल कर सकते हैं. राजधानी पटना सहित पूरे प्रदेश के छह केंद्राें पर आप यह ट्रेनिंग हासिल कर सकते हैं. विशेष जानकारी के साथ ही आवेदन आदि की प्रक्रिया जानने के लिए आप पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एटीडीसी मुख्यालय में संपर्क कर सकते हैं. कोर्स के लिए आपकी उम्र 18 से 50 वर्ष होनी चाहिए.
व्यावहारिक प्रशिक्षण : इसके साथ ही व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जायेगा. इसके लिए जरूरी ट्रेनिंग सामग्री भी नि:शुल्क मिलेगी. सुबह के साथ ही शाम को भी प्रशिक्षण देने की व्यवस्था है.
एटीडीसी के प्रिंसिपल अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि कोर्स पूरा करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए गारमेंट कंपनियों में रोजगार का भरपूर मौका है. संस्थान की ओर से मिलने वाले सर्टिफिकेट पर बैंक से आसानी से लोन पा सकते हैं. अपना उद्योग भी स्थापित कर सकते हैं. अभी लगभग सौ कंपनियां संस्थान के साथ संबद्ध है और इसके कारण कोर्स सीखने पर रोजगार की काफी संभावनाएं है. संस्थान से ट्रेनिंग लेकर अभी पांच हजार से ज्यादा प्रशिक्षणार्थी रोजगार कर रहे हैं. इसमें से कई विदेशों में भी काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement