Advertisement
एक यूनिट प्लेटलेट्स के लिए निजी ब्लड बैंक वसूल रहे 15 हजार रुपये
मनमानी. कोई मानक रेट तय नहीं होने से मरीजों की कट रहीं जेबें आनंद तिवारी पटना : डेंगू के मरीज इन दिनों बीमारी से ज्यादा प्लेटलेट्स नहीं मिलने से परेशान हैं. पीएमसीएच में एक हफ्ते से ब्लड सेेपरेटर मशीन खराब है. इस कारण प्लेटलेट्स नहीं बन पा रहे हैं. जबकि, प्राइवेट ब्लड बैंकों में इसके […]
मनमानी. कोई मानक रेट तय नहीं होने से मरीजों की कट रहीं जेबें
आनंद तिवारी
पटना : डेंगू के मरीज इन दिनों बीमारी से ज्यादा प्लेटलेट्स नहीं मिलने से परेशान हैं. पीएमसीएच में एक हफ्ते से ब्लड सेेपरेटर मशीन खराब है. इस कारण प्लेटलेट्स नहीं बन पा रहे हैं.
जबकि, प्राइवेट ब्लड बैंकों में इसके लिए मनमाने पैसे वसूले जा रहे हैं. इसकी वजह स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसकी कीमत तय नहीं की जानी है. शहर के निजी अस्पतालों और प्राइवेट ब्लड बैंक में एक यूनिट प्लेटलेट्स चढ़वाने के लिए पीड़ितों को 15 हजार रुपये तक चुकाने पड़ रहे हैं. जबकि, छोटे यूनिट 1500 रुपये से 2000 रुपये तक में मिल रहे हैं. पीएमसीएच में यह सुविधा नि:शुल्क है.
पीएमसीएच में मरीजों को एक सप्ताह से प्लेटलेट्स नहीं मिल पा रहे हैं. हालांकि, यहां चार ब्लड सेपरेटर मशीनें हैं. लेकिन, दो मशीन कई महीनों से खराब है, जबकि दो अन्य मशीन पिछले एक सप्ताह से खराब है. नतीजा मरीजों को प्राइवेट ब्लड बैंक की ओर रुख करना पड़ रहा है. ऐसे में मरीजों की जेबें कट रही हैं. अस्पताल के जिम्मेवार अधिकारियों का कहना है कि कोलकाता से एक्सपर्ट के आने के बाद ही मशीनें ठीक हो पायेंगी. पीएमसीएच में अगर मशीन ठीक रहती, तो मरीजों को यह सुविधा नि:शुल्क मिलती. इसके बदले में सिर्फ मरीजों को ब्लड देना पड़ता है. मालूम हो कि बिहार में 14 ब्लड बैंकों में प्लेटलेट्स मिलते हैं. इसमें सात पटना में और अन्य ब्लड बैंक अलग-अलग जिलों में हैं.
स्वास्थ्य विभाग डेंगू के मरीजों के लिए दवाएं सरकारी अस्पतालों में भेज रहा है. लेकिन, प्लेटलेट्स की कीमत को लेकर विभाग की ओर से कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किये गये हैं. नतीजा निजी अस्पताल और प्राइवेट लैब भी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं.
यहां से लें प्लेटलेट्स
पीएमसीएच
महावीर ब्लड बैंक
पारस अस्पताल
रेडक्राॅस
कुर्जी ब्लड बैंक
आइजीआइएमएस
जय प्रभा ब्लड बैंक
पटना : प्रदेश में डेंगू का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों का एलाइजा टेस्ट हुआ, जिसमें सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है. इससे डेंगू मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 200 को पार कर गया है. पहचान हुए मरीजों में एक-एक पटना, जहानाबाद व नालंदा का जबकि दो-दो खगड़िया व समस्तीपुर के हैं. आंकड़ों को देखें तो सबसे अधिक 71 मरीज नालंदा से अब तक मिले हैं. इसके अलावा पटना में कुल 56 और भागलपुर में कुल 20 मरीजों की पहचान हुई है. पीएमसीएच में छह नये चिकनगुनिया के मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही इसके मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ कर 40 पहुंच गया है.
पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने इसकी पुष्टि की. इधर, लगातार मिल रहे मरीजों ने स्वास्थ्य विभाग का पोल खोल कर रख दिया है. बड़ी बात तो यह है कि प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में इसकी तैयारी पहले से नहीं की गयी थी. नतीजा मरीजों को प्लेटलेट्स के लिए भटकना पड़ रहा है. वहीं पटना सिटी. अगमकुआं स्थित राजेंद्र स्मारक चिकित्सा विज्ञान अनुसंधान संस्थान में गुरुवार को जांच के लिए आये 13 सैंपल में तीन मरीज चिकनगुनिया के व तीन मरीज डेंगू के मिले हैं. संस्थान के निदेशक डॉ प्रदीप दास ने बताया कि जांच में बीमारी की पुष्टि हुई है. दूसरी ओर, नालंदा मेडिकल कॉलेज में भी जांच के लिए चार नमूने आये थे, जिनमें बीमारी की पुष्टि हुई. चारों मरीज बिहारशरीफ के हैं.
सुधार की कोशिश होगी
सरकारी अस्पताल में संचालित होने वाले ब्लड बैंक में प्लेटलेट्स लेने का नियम बनाया गया है. मरीज पीएमसीएच, जय प्रभा आदि ब्लड बैंक से आसानी से प्लेटलेट्स ले सकते हैं. रही बात प्राइवेट ब्लड बैंक में रेट चार्ट की, तो इस दिशा में बात की जायेगी और सुधार किया जायेगा.
डॉ गिनेंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement