Advertisement
पोस्ट ऑफिस में जमा हो रहा होल्डिंग टैक्स
चेन्नई के बाद अब पटना दूसरा शहर पटना : चेन्नई के बाद पटना दूसरा शहर है, जहां पोस्ट ऑफिस में नगर निगम का होल्डिंग टैक्स जमा होने लगा है. बुधवार को मेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह की मौजूदगी में डाक विभाग के निदेशक परिमल सिन्हा ने नगर निगम के साथ करार किया. […]
चेन्नई के बाद अब पटना दूसरा शहर
पटना : चेन्नई के बाद पटना दूसरा शहर है, जहां पोस्ट ऑफिस में नगर निगम का होल्डिंग टैक्स जमा होने लगा है. बुधवार को मेयर अफजल इमाम और नगर आयुक्त अभिषेक सिंह की मौजूदगी में डाक विभाग के निदेशक परिमल सिन्हा ने नगर निगम के साथ करार किया.
दोनों तरफ से एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये. शहर के 12 पोस्ट आॅफिस से इसकी शुरुआत की जा रही है. हालांकि, पहला काउंटर का उद्घाटन बांकीपुर हेड पोस्ट आॅफिस के काउंटर नंबर एक पर किया गया. मेयर और नगर आयुक्त ने दीप जला कर इसकी शुरुआत की. पहली बार तीन लोगों ने अपना होल्डिंग टैक्स भी जमा किया. मौके पर सर्किल आॅफिसर एसपी मंडल, कार्यपालक पदाधिकारी अब्दुल हमीद आदि मौजूद थे.
नयी सुविधा की शुरुआत के बाद अब आम लोग पोस्ट आॅफिस में होल्डिंग टैक्स जमा कर सकेंगे. इसके अलावा सुविधा उन लोगों को भी मिलेगी, जिन्होंने कभी न कभी निगम में संपत्ति की पीटीअार फाइल की हो. लेकिन, नये सिरे से पीटीआर (प्रोपर्टी टैक्स रिटर्न) दाखिल करनेवाले को निगम के नागरिक सुविधा केंद्र या कर संग्राहक के पास कराना होगा.
इन्होंने जमा किया टैक्स
सुजय तिवारी (राजेंद्र नगर), रौनक मोइन (सब्जी बाग), अजय कुमार (कंकड़बाग)
यहां जमा होंगे टैक्स
पटना जीपीओ, अनीसाबाद, बां
कीपुर एचपीओ, लाल बहादुर शास्त्री नगर, गुलजार बाग, लोहिया नगर, पाटलिपुत्रा, पटना सचिवालय, पीएमसीएच, एसएम मिल्स.
एक और सुविधा
आम लोगाें को विशेष सुविधा देने की कोशिश की जा रही है. लोगों को डाकघर में एक और सुविधा की शुरुआत हो गयी है. इस शुरुआत के बाद स्मार्ट सिटी में भी इसका प्वाइंट जुड़ेगा.
अभिषेक सिंह, नगर आयुक्त
डाकघर और नगर निगम का यह संयुक्त प्रयास काफी लाभकारी होगा. सबकुछ ठीक रहा तो शहर के सभी डाकघरों में इस सुविधा की व्यवस्था की जायेगी.
अफजल इमाम, मेयर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement