पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि राजधानी पटना में गुरुवार से आयोजित तीन दिवसीय सिख कान्क्लेव की सफलता के लिए सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी. सीएम नीतीश ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह की 350वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर सरकार गंभीर है. इसके पहले गुरुवार से तीन दिवसीय सिख सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैऔर इसको सफल बनाने में सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाएगी. मुख्यमंत्रीने कहा कि धार्मिक आयोजनों में जनभावना का भी ध्यान रखा जाएगा.
सीएमनीतीश आज पटना में आयोजित तीन दिवसीय सिख कान्क्लेव की जानकारी दे रहे थे. उन्होंने बताया कि इस आयोजन में पूरी दुनिया से कई प्रमुख हस्तियां शामिल हो रही हैं. पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल सभागार में गुरुवार को इसका शुभारंभ होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थानीय लोग इसमें शामिल हो सकें इसलिए तीन दिनों का राजकीय अवकाश घोषित किया गया है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि कान्क्लेव के आयोजन समिति की जिम्मेदारी बिहार के पूर्व मुख्य सचिव जीएस कंग को सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि यह बड़ा आयोजन होगा, जिसके लिए पटना में तीन टेंट सिटी बनायी जाएंगी. आयोजन को देखते हुए राज्य सरकार सड़कें बनवा रही है. सम्मेलन के अतिथि बिहार के सिख सर्किट का भी भ्रमण करेंगे.